टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक ने 26 अगस्त को हबी अभिनव शुक्ला के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. दोनों ने केरल की खूबसूरत लोकेशंस के बीच क्वालिटी टाइम स्पेंड किया और फैंस के साथ उसकी झलक भी शेयर की. अब अभिनव शुक्ला ने अपनी लेडी लव रुबीना को एक खास बर्थडे गिफ्ट दिया है, जिसका वीडियो रुबीना ने फैंस के साथ शेयर किया है.
रुबीना ने एन्जॉय किया 'शिरोधारा' ट्रीटमेंट
रुबीना वीडियो में आयुर्वेदिक 'शिरोधारा' प्रोसेस एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं, जो उनके हसबैंड की तरफ से उनके लिए एक गिफ्ट है. रुबीना टॉवल रोब पहने हुए लेटी हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में रुबीना ने 'शिरोधारा' ट्रीटमेंट के फायदे भी बताए हैं. इससे एंग्जायटी कम होती है, नींद बेहतर होती है, कॉन्सेंट्रेशन बढ़ता है, स्किन पर एजिंग धीमी होती है, आंखों की कई समस्याएं दूर होती हैं, माइग्रेन को दूर करने में मददगार होता है, सिरदर्द ठीक होता है, आंखों की रोशनी बढ़ती है, ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है और कई अनेक फायदे होते हैं.
BB OTT: राकेश की शमिता शेट्टी को वॉर्निंग, कहा- प्रतीक से नहीं करोगी बात, फूट-फूटकर रोईं एक्ट्रेस
वीडियो के साथ रुबीना का खास कैप्शन
वीडियो के साथ रुबीना ने खास कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा, "मेरा जन्मदिन कुछ इस तरह रहा. अभिनव शुक्ला ने सुनिश्चित किया कि यह बहुत ब्यूटीफुल हो. शांत एटमॉस्फेयर, क्लीन डाइट और आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट से मेरी बॉडी और आत्मा तरोताजा हो गई."
बता दें कि रुबीना दिलैक हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थीं. शो में उन्होंने निक्की तंबोली के साथ एंट्री की थी और सभी कंटेस्टेंट्स से मजेदार टास्क भी करवाए थे. रुबीना जल्द ही फिल्म अर्ध में नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है.