scorecardresearch
 

BB: रुबीना दिलैक के टास्क खेलने के अंदाज से इंप्रेस हिना-गौहर खान, बताया क्यूट

रुबीना को क्लाउन की तरह मेकअप करने को कहा गया था. रुबीना ने वैसा ही किया और फिर टास्क के दौरान वे अपने अंदाज में खेलती नजर आईं. वे मजेदार अंदाज में गेम खेलते दिखीं.

Advertisement
X
रुबीना द‍िलैक
रुबीना द‍िलैक

बिग बॉस 14 के पिछले एप‍िसोड में घर के सदस्यों के बीच टास्क को लेकर जबरदस्त धक्का-मुक्की हुई. इस बीच रुबीना दिलैक भी अपने तरीके से टास्क खेलती दिखीं. उन्होंने सीन‍ियर्स हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. टास्क को लेकर रुबीना सीन‍ियर्स की हर बात मानती दिखीं. इसके लिए उन्होंने क्लाउन का गेटअप लिया. 

Advertisement

रुबीना ने किया सीनियर्स को इंप्रेस

दरअसल, टास्क में सीन‍ियर्स की दुकानों से सामान खरीदने के लिए कंटेस्टेंट्स को उन्हें खुश करना था. ऐसे में हर कंटेस्टेंट सीन‍ियर्स की हर बात मान रहा था. रुबीना को भी क्लाउन की तरह मेकअप करने को कहा गया था. रुबीना ने वैसा ही किया और फिर टास्क के दौरान वे अपने अंदाज में खेलती नजर आईं. वे मजेदार अंदाज में गेम खेलते दिखीं. कभी कहती- जंग का ऐलान हो गया है, तो कभी चुपके से भागकर विरोधी टीम के एर‍िया में चली जातीं. वे चीयरलीडर और कमेंटेटर की भूमिकी में भी दिखीं.

रुबीना की ये हरकतें देख हिना और गौहर उनसे इंप्रेस नजर आईं. गौहर ने रुबीना के टास्क खेलने के तरीके को क्यूट कहा, वहीं हिना खान एक समय रुबीना को गले लगाकर हंसती नजर आईं. दोनों ही सीन‍ियर्स, रुबीना से खुश दिखे. फिलहाल, टास्क खत्म नहीं हुआ है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें बीबी फार्म लैंड टास्क कंटेस्टेंट्स को अगले नॉमिनेशन से खुद को सुरक्ष‍ित रखने के लिए दिया गया है. इसमें दो टीमें बनाई गई है. टास्क के अनुसार, दोनों टीमों को खूबसूरत गार्डन बनाना है. अंत में जिसका गार्डन सबसे सुंदर होगा वो टीम टास्क जीतेगी. इस टास्क की संचालक निक्की तंबोली हैं.

 

Advertisement
Advertisement