scorecardresearch
 

मिट गईं रूही और इशिता के बीच की सारी दूरियां...

स्टार प्लस के चर्चित शो 'ये हैं मोहब्बतें' में रूही और इशिता के बीच की सारी दूरियां अब मिटने वाली हैं क्योंकि निधि का पर्दाफाश हो चुका है और रूही वापस अपने परिवार के पास लौट आई हैं...

Advertisement
X
रूही और इशिता
रूही और इशिता

Advertisement

रमन-इशिता और रूही के बीच की सारी गलतफहमियां अब खत्म होने वाली हैं. स्टार प्लस के चहेते शो 'ये हैं मोहब्बतें' के आने वाले एपिसोड में इशिमां और रूही का मिलन दिखाया जाएगा. पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि इशिता का कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया था लेकिन ये किसने किया पता नहीं चल पा रहा था.

इस फैमिली शो में चल रहे कस्टडी मामले में आ रहे रोज नए ड्रामे का हिस्सा था इशिता का किडनैप होना जिसे निधि ने करवाया था. इस किडनैपिंग से एक अच्छी चीज ये हुई कि रूही अपने परिवार के करीब आ गई. इसी बीच रूही को रूहान बनकर एक बीमार बच्चे से मिलने जाना होता है जहां पर इशिता भी छिपी हुई है.

आने वाले एपिसोड में सारी दूरियां खत्म हो जाएंगी और निधि का सच भी रूही के सामने आ जाएगा. निधि का पर्दाफाश होते ही रूही अपनी इशिमां को माफ करके उनके पास वापस लौट आएगी.

Advertisement
Advertisement