scorecardresearch
 

लौट कर आ रही है गोपी-कोकिला की जोड़ी, रूपल पटेल ने नए सीरियल के बारे में की बात

दोबारा उसी कास्ट के साथ काम करने पर रूपल ने कहा, 'इतने दिन बाद हम सब एक साथ मिले लेकिन लगा ही नहीं की इतने दिन बाद मिल रहे है. गोपिका यानी जिया से मेरा रिश्ता भी बहुत प्यारा है और वो अच्छी इंसान हैं. अब वह मैच्योर लग रही है. एक्ट्रेस के तौर पर भी उसने ग्रो किया है और नाजिम के साथ भी मेरी बॉन्ड अच्छा है. सीन्स भी एक टेक में हो जाता हैं.' 

Advertisement
X
रूपल पटेल
रूपल पटेल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नए शो में नजर आएंगी रूपल पटेल
  • बताया क्या होगी खास
  • साथिया की कास्ट के साथ दोबारा कर रहीं काम

स्टार भारत पर शुरू होने जा रहा है शो 'तेरा मेरा साथ रहे' जिसमें आपको देखने को मिलेगी गोपिका की नई कहानी, लेकिन एक नए अंदाज में. इस बारे में रूपल पटेल ने आजतक से की खास बातचीत में बताया, 'बहुत ज्यादा उत्साहित हूं लेकिन उसके साथ-साथ टेंशन भी है क्योंकि अगर आप एक अहम किरदार निभा रहे हो तो एक जिम्मेदारी है आपकी दर्शकों को एंटरटेन करने की. तो मैं बस उम्मीद करती हूं कि दर्शकों को हमारा नया अंदाज पसंद आए.' 

Advertisement

जिया-नाजिम के साथ है अच्छा बॉन्ड

दोबारा उसी कास्ट के साथ काम करने पर रूपल ने कहा, 'इतने दिन बाद हम सब एक साथ मिले लेकिन लगा ही नहीं की इतने दिन बाद मिल रहे है. गोपिका यानी जिया से मेरा रिश्ता भी बहुत प्यारा है और वो अच्छी इंसान हैं. अब वह मैच्योर लग रही है. एक्ट्रेस के तौर पर भी उसने ग्रो किया है और नाजिम के साथ भी मेरी बॉन्ड अच्छा है. सीन्स भी एक टेक में हो जाता हैं.' 

आगे रूपल ने कहा, 'कोकी अब मिथिला बन चुकी है. रूप कोकिला का है लेकिन नाम मिथिला है. उसमें भी कुछ बदलाव है. वो कोकी की तरह ही घर और घरवालों को संभालती है तो मिथिला का किरदार बहुत ही अहम है.' 

Indian Idol 12 के विनर का खिताब जीतकर भी क्यों खुश नहीं Pawandeep Rajan? बताई खास वजह

Advertisement

अस्पताल में भर्ती थीं रूपल

हाल ही में रूपल पटेल हॉस्पिटल में एडमिट थी. अपनी तबीयत के बारे में बताते हुए रूपल ने कहा, 'अभी मैं बिलकुल ठीक हूं और मैं सेट पर शूटिंग पर वापस आ गयी हूं. थोड़ी बहुत तबीयत तो नरम-गरम चलती ही है. क्या है ना मैं स्वीट 16 हूं तो तबीयत में गड़बड़ी होती है बीच-बीच में, लेकिन मैं उस वक्त अंडर ऑब्जरवेशन में रखा जाता है. लेकिन अभी मैं बिलकुल परफेक्ट हूं.'

हॉस्पिटल में एडमिट हुईं साथ निभाना साथिया फेम एक्ट्रेस रूपल पटेल, अब कैसी है तबियत

वंदना ने बताया क्या है शो में खास

शो में वंदना विठलानी भी नजर आएंगी जो निभाएगी प्रमिला का किरदार. आजतक से खास बातचीत में वंदना ने बताया क्या है खास इस शो में. वंदना का कहना है. 'नाम नया है कहानी भी थोड़ी अलग ही है सेम नहीं है. स्टोरी अलग है, सिचुएशन अलग है बस किरदार वही है और अब तक जितना हमने शूट किया है उस हिसाब से हमें तो मजा आया और उम्मीद है लोगों को भी बहुत मजा आए.' 

आगे वंदना ने कहा, 'जिया मानिक, रूपल पटेल, नाजिम के साथ दोबारा काम करने मिला है. हम आपस में बहुत ही सहज हैं. ऐसा लगता ही नहीं है कि इतने समय बाद मिले है और कभी सोचा नहीं था कि हम सब फिरसे साथ में काम करेंगे, ऐसे में जब सब साथ आए है तो बहुत ही ज्यादा खुश है. जिया के साथ मेरी बॉन्ड बहुत अच्छा है. वो केमिस्ट्री आपको दिखेगी शो में भी और सीरियल में हमारा रिश्ता वही आंख मिचौली वाला है. इस बार राशी तो नहीं है लेकिन आशी है. आशी और प्रमिला को देखने को भी दर्शकों को मजा आएगा. हमारा शूट शुरू हुए 1 महिना हो गया है तो हम शूट में बिजी है और 16 अगस्त से तो शो शुरू ही हो रहा है. हम सब बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement