scorecardresearch
 

अनुपमा की गिरी TRP, फैंस को नहीं पसंद आया लेटेस्ट ट्रैक, राजन शाही बोले- शो का अहम हिस्सा...

Anupama: लगातार कई सालों से टीआरपी चार्ट पर नंबर 1 रहने वाली 'अनुपमा' की रेटिंग में गिरावट आई है. अब वह चौथे नंबर पर है. 'अनुपमा' के डायरेक्टर राजन शाही ने इस पर बात की है. राजन का कहना है कि वे वापस टॉप पर आने के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे.

Advertisement
X
रुपाली गांगुली, राजन शाही
रुपाली गांगुली, राजन शाही

स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' लगातार कई सालों से टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा था. पर इन दिनों यह सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'उड़ने की आशा' से पीछे चल रही है. हाल ही में 'अनुपमा' शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने इस पर बात की है. उनका कहना है कि उतार-चढ़ाव तो होते रहते हैं. वे वापस टॉप पर आने के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे.

Advertisement

उतार-चढ़ाव शो का अहम हिस्सा

राजन शाही ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा 'टीआरपी सब के लिए मायने रखती है, चाहे वो पर्दे पर काम करते हो या फिर पर्दे के पीछे रहकर काम करते हो. लोग अक्सर कहते हैं कि टीआरपी उनके लिए कोई मायने नहीं रखता. लेकिन टीआरपी मेरे लिए मायने रखती है. साथ ही मैं अच्छा कंटेन्ट देने में भी विश्वास रखता हूं. DKP हमेशा से लिमिटेड शो बनाता है ताकि शो की क्वालिटी बेहतर रहे. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने कई उतार-चढ़ाव देखें है.'

हम कड़ी मेहनत करेंगे

कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का शो 'उड़ने की आशा' सबको पीछे छोड़ते हुए नंबर एक पर पहुंच गया है. इस बारे में राजन शाही ने कहा, ये देखकर अच्छा लगा कि कई अन्य टैलेंटेड एक्टर का शो नंबर एक पर आ रहा है. मेरी शुभकामनाएं उन सभी के साथ है. हम सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.'

Advertisement

रूपाली गांगुली नहीं छोड़ रही हैं शो

राजन शाही ने रूपाली गांगुली के 'अनुपमा' छोड़ कर जाने की अफवाह को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा शुरुआत से ही 'अनुपमा' एक ऐसा सीरियल रहा है जिसने लोगों की भावनाओं को समझा है और रिश्तों का कद्र किया है. जो लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जाता रहा है. इसकी सफलता में टीम के सारे मेंबर के साथ-साथ फैंस का भी साथ है. फैंस ने इस सीरियल को भरपूर प्यार और समर्थन दिया है. राजन आगे कहते हैं हम यह जानते हैं कि यह शो हमारे दर्शकों के लिए कितना मायने रखता है. ऐसे में अगर कोई बड़ी बात होगी तो हम अपने ऑडियंस को सीधा बताना चाहेंगे.

2020 में आया था 'अनुपमा' 

आपको बता दें कि 'अनुपमा' सीरियल 2020 से चल रहा है. तब से यह सीरियल लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इस शो में रूपाली गांगुली लीड रोल में हैं. रूपाली 4 साल से इस शो का हिस्सा हैं. हालांकि इस शो ने कई उतार-चढ़ाव देखें है. कई लीड एक्टर्स ने सीरियल को क्विट किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement