scorecardresearch
 

'अनुपमा' के सेट पर रात 3 बजे Rupali Ganguly ने किया ऐसा काम, बोलीं- प्लीज जज मत करना

अनुपमा में जल्द ही अनुज और अनुपमा नई लाइफ शुरू करने को तैयार हैं. इस बार नई शुरूआत की पहल अनुज ने नहीं, बल्कि अनुपमा ने की है. भरी महफिल में अनुपमा ने अनुज से अपने दिल की बता बयां कर दीं. अब इंतजार है तो उस लम्हे का जब अनुज सिंदूर से अनुपमा की मांग भरता दिखाई देगा.

Advertisement
X
रुपाली गांगुली
रुपाली गांगुली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्यों उड़ी हुई है रुपाली की नींद?
  • 'घाघरा' पहनकर अनुपमा ने क्या कर दिया?

इन दिनों अगर बॉक्स ऑफिस पर द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की चर्चा है, तो टेलीविजन पर अपनी अनुपमा (Anupamaa) का जलवा है. टेलीविजन फैंस को अनुपमा में अनुपमा और अनुज की प्रेम कहानी काफी पसंद आ रही है. वहीं अनुपमा के किरदार में रुपाली गुंगाली ( Rupali Ganguly) भी अपनी पॉपुलैरिटी को काफी एंजॉय कर रही हैं. ये बातें लगभग सभी जानते हैं. आज आपको अनुपमा से जुड़ी वो बात बताते हैं, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं. 

Advertisement

रुपाली गांगुली ने शेयर की इंस्टा रील 
अनुपमा की लोकप्रियता को देखते हुए रुपाली गांगुली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं. वो इंस्टाग्राम पर अकसर ही शो से जुड़ी अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में रुपाली गांगुली ने डांस करते हुए एक इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रुपाली मांधुरी दीक्षित के घाघरा गाने में कमरतोड़ डांस करती दिख रही हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

RRR Review: 'फायर' निकली राजामौली की RRR, Jr NTR-Ram Charan की उम्दा एक्टिंग, लोग बोले- मास्टरपीस

घाघरा में रुपाली जितनी खूबसूरत दिख रही हैं, उतनी खूबसूरती से डांस भी कर रही हैं. एक्ट्रेस का डांस देख लिया. अब इसके कैप्शन पर भी ध्यान दे लेते हैं. वीडियो शेयर करते हुए रुपाली बताती हैं कि सुबह के तीन बज रहे हैं. शूट चेंज हो रहा है. 9 बजे से शूट कर रहे हैं. नींद भगाने के लिये क्या किया जाये? कोरियोग्राफर को बुलाकर और डांस किया जाये. आखिरकार सुंदर घघारे में एक रील तो बनती है. इसके साथ ही रुपाली ने ये भी लिखा है कि प्लीज उनके डांस को जज ना किया जाये. वैसे किसकी हिम्मत होगी, जो कोई आपको जज करेगा रुपाली. 

Advertisement

The Archies की शूटिंग शुरू, Suhana Khan-Agastya Nanda का लुक लीक, Khushi Kapoor को पहचानना मुश्किल

रुपाली गांगुली का कैप्शन पढ़ कर आप समझ गये होंगे कि शो को दिलचस्प बनाने के लिये ये स्टार्स कितनी मेहनत करते हैं. मतलब 9 बजे से सुबह के तीन बजे तक शूट करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है. पर अपने करियर और दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिये एक्टर्स दिन-रात एक कर देते हैं. वैसे अनुपमा में अनुपमा और अनुज जल्द ही दो से एक होने वाले हैं. आप इनके मिलन में शामिल होने को तैयार हैं ना?

 

Advertisement
Advertisement