scorecardresearch
 

जब 2 बाइकर्स ने किया रुपाली गांगुली पर हमला, गाड़ी का शीशा तोड़ने की हुई कोशिश

साल 2018 में रुपाली के साथ कुछ ऐसा हुआ था, जिसके बारे में वह आजतक नहीं भूल पाई हैं. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने पूरा वाक्या बताया था. उनका कहना था कि चार साल के बेटे को वह स्कूल छोड़ने जब जा रही थीं तो दो शख्स ने बाइक पर उनका पीछा किया था.

Advertisement
X
रुपाली गांगुली
रुपाली गांगुली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रुपाली ने बयां किया पूरा मामला
  • बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही थीं एक्ट्रेस
  • दो शख्स ने की थी गोड़ी का शीशा तोड़ने की कोशिश

टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमां' में रुपाली गांगुली अहम भूमिका निभाती नजर आती हैं. यह डेली शोप की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. साल 2018 में रुपाली के साथ कुछ ऐसा हुआ था, जिसके बारे में वह आजतक नहीं भूल पाई हैं. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने पूरा वाक्या बताया था. उनका कहना था कि चार साल के बेटे को वह स्कूल छोड़ने जब जा रही थीं तो दो शख्स ने बाइक पर उनका पीछा किया था. बाद में गाड़ी का शीशा भी तोड़ने की कोशिश की थी. दरअसल, रुपाली की गाड़ी से उन दोनों की बाइक टच हो गई थी, जिसके बाद बदला लेने के लिए दोनों ने यह किया था. यह मामला भरत नगर सिग्नल, वर्सोवा के आसपास का था. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने बताया पूरा मामला
इंटरव्यू में रुपाली ने कहा था, "यह घटना सुबह 8 बजे के करीब की थी. मेरा बेटा मोबाइल लेने के लिए थोड़ा झुका, जिसे गिरने से बचाते हुए मेरा पैर ब्रेक से हल्का मूव होकर एक्सिलरेटर पर चला गया और गाड़ी आगे बढ़ गई. ऐसे में मेरी गाड़ी सामने वाली बाइक पर हल्की सी टच हो गई. उस बाइक पर दो शख्स बैठे थे. न तो उन्हें चोट लगी और न ही बाइक को एक भी खरोच लगी, लेकिन उनमें से एक उतरकर मेरी गाड़ी की ओर आने लगा. बोनट पर उसने लात मारी."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

रुपाली ने आगे कहा कि वे दोनों ही मेरे बेटे के सामने मुझे गंदी-गंदी गालियां देने लगे. चीजें हाथ से जाने लगीं, जब एक ने मेरी गाड़ी का शीशा तोड़ने की कोशिश की. वे दूसरा शीशा तोड़ते इससे पहले मैं गाड़ी लेकर वहां से चंपत हो गई. उसी दिन मैं पुलिस स्टेशन गई और शिकायत दर्ज कराई. सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने उन दोनों शख्स को ढूंढ निकाला. बाद में मुझे उन शख्स की पहचान करने के लिए बुलाया गया. पुलिस स्टेशन में दोनों ने मेरे से माफी मांगी.

Advertisement

अनुपमां फेम रुपाली गांगुली ने 'अंखियों से गोली मारे' ट्रेंड पर किया परफॉर्म, VIDEO

बता दें कि रुपाली गांगुली इस समय 'अनुपमां' में अपने किरदार को लेकर सुर्खियों में हैं. इससे पहले रुपाली 'संजीवनी', 'कहानी घर घर की' और 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में भी नजर आ चुकी हैं. रुपाली गांगुली ने टीवी की दुनिया में बेटे के होने के कई साल बाद वापसी की है. 

 

Advertisement
Advertisement