scorecardresearch
 

अनुपमां के शूट पर रुपाली गांगुली को सता रही परिवार की याद, शेयर किए फोटोज

महाराष्ट्र में लॉकडाउन के चलते मुंबई में सीरियल्स की शूटिंग नहीं हो रही है. जिसकी वजह से सीरियल्स की शूटिंग दूसरे शहरों में जाकर करनी पड़ रही है. इस बीच शो अनुपमां की शूटिंग गुजरात के सिलवासा में हो रही है. अब रुपाली ने पोस्ट शेयर कर यह बताया है कि वह अपने घर को कितना याद करती हैं.

Advertisement
X
रुपाली गांगुली
रुपाली गांगुली

महाराष्ट्र में लॉकडाउन के चलते मुंबई में सीरियल्स की शूटिंग नहीं हो रही है. इसकी वजह से सीरियल्स की शूटिंग दूसरे शहरों में जाकर करनी पड़ रही है. इस बीच शो अनुपमां की शूटिंग गुजरात के सिलवासा में हो रही है. 

Advertisement

रुपाली ने शेयर किया पोस्ट 
अनुपमां शो में लीड रोल निभाने वालीं रूपाली गांगुली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने यह बताया है कि वह अपने घर को कितना याद करती हैं. उनकी ये तस्वीर फैंस को बेहद पसंद आ रही है. 

रुपाली ने ये इमेज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तस्वीर में देखा जा सकता है एक्ट्रेस पिंक कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इमेज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "कहीं दूर जब दिन ढल जाए…. सांझ की किरणें.. घर की याद बहुत सताए.' अपने इस पोस्ट के साथ उन्होंने दिल टूटने वाला इमोटिकॉन शेयर किया है. रूपाली का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. साथ ही उनके फैंस पिक्चर पर खूब कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

आपको बता दें इससे पहले रुपाली ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वे अपने शूटिंग सेट पर परिवार के साथ नजर आईं. फोटो शेयर कर उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस का परिवार उन्हें सरप्राइज देने के लिए सीरियल के सेट पर पहुंचा था.

पिक्चर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "घर वहां है जहां दिल है…क्योंकि मैं घर नहीं जा सकती हूं तो मेरे दो दिल मुझसने मिलने के लिए आए. वह आदमी जिन्हें मैं बहुत प्यार करती हूं. एक मेरा बेबी और एक उसका बापू. पहली बार मैं अपने बेटे से इतना समय तक दूर रही हूं. कभी भी उसे एक दिन से ज्यादा खुद से दूर नहीं रखा है. मेरा दिल टूट जाता है जब मेरा मन उसे गले लगाने का करता है."

कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए

कोरोना की चपेट में आ चुकीं रुपाली गांगुली
मालूम हो, कुछ समय पहले रुपाली गांगुली कोरोना की चपेट में आ गई थीं. उनके साथ वनराज शाह का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे और प्रोड्यूसर राजन शाही भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. एक ही समय में कई लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शो अनुपमां की शूटिंग कुछ समय के लिए रोक दी गई थी. अब आपको बता दें रुपाली अब बिलकुल ठीक हैं और सेट पर शूट के लिए वापसी कर चुकी हैं. शो में काम करने वाले एक्टर पारस कलानवत को भी कोरोना हो चुका है. अब पारस ठीक हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement