टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो 'अनुपमा' पिछले 4 साल से दर्शकों के दिलों में जगह बनाए हुए है. इस नंबर 1 शो ने रुपाली गांगुली को नंबर 1 हीरोइन बनाया. लेकिन बार्क की लेटेस्ट टीआरपी रेटिंग ने फैंस को हैरान किया है. क्योंकि अब आपका फेवरेट शो 'अनुपमा' दर्शकों को पहली पसंद नहीं रहा है. रुपाली गांगुली के शो से नंबर 1 का ताज छिन गया है.
'अनुपमा' की गिरी TRP
टीआरपी लिस्ट में प्रोड्यूसर राजन शाही के ही दूसरे शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने 'अनुपमा' को कड़ी टक्कर दी है. नंबर 1 की पोजिशन पर 'ये रिश्ता...' है. 'अनुपमा' टॉप 10 शोज की लिस्ट में सेकंड पोजिशन पर काबिज है. हाल ही में सीरियल में 15 साल का लीप आया है. मालूम हो, 'अनुपमा' बंगाली शो 'श्रीमोई' का हिंदी रीमेक है. साल 2020 में रुपाली का ये शो ऑनएयर हुआ था.
नंबर 1 शो बना 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'
वहीं सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित की केमिस्ट्री छाई हुई है. शो की इमोशनल स्टोरीलाइन और इंटेंस फैमिली ड्रामा ने लोगों का ध्यान बांधे रखा है. लोगों को अभीरा और रुही की प्रेग्नेंसी स्टोरीलाइन पसंद आ रही है. तभी तो शो 2.3 मिलियन इंप्रेशंस के साथ 'अनुपमा' को नंबर 1 की पोजिशन से हटाने में कामयाब हुआ है.
क्यों घटी शो की टीआरपी?
पब्लिक रिएक्शन में देखा गया है कि लीप के बाद 'अनुपमा' की टीआरपी घटी है. दर्शकों को भी शो में खास इंटरेस्ट नहीं आ रहा है. बार-बार लीप के कॉन्सेप्ट से लगता है वे पक चुके हैं. पुरानी कास्ट की जगह नए सितारे आए हैं. रुपाली को छोड़कर सभी नए कलाकारों की एंट्री हुई है. 4 साल से नंबर 1 रहा ये शो पहली बार सेकंड नंबर पर खिसका है.
इससे साफ है दर्शकों को अब शो में मजा नहीं आ रहा है. रुपाली के शो को 2.2 मिलियन इंप्रेशंस मिले हैं. वैसे 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से इस फिगर को कंपेयर किया जाए तो दोनों के नंबर्स में ज्यादा अंतर नहीं है. लेकिन 4 साल में पहली बार नंबर 1 की बादशाहत छिनना बड़ी बात है.
बाकी शोज का क्या हाल?
वहीं टीआरपी लिस्ट में थर्ड नंबर पर है शो 'उड़ने की आशा', चौथे नंबर पर 'झनक' और पांचवें पर है 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी'. सबसे हैरानी वाली बात ये भी है कि टॉप 10 शोज की लिस्ट में बिग बॉस 18 कहीं भी नजर नहीं आया.