scorecardresearch
 

क्या रूपल पटेल होंगी साथ निभाना साथिया 2 का हिस्सा? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

कोकी, गोपी और राशी के सीरियल के सीन का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है और फैन्स अब दोबारा साथिया के कलाकारों को एकसाथ देखना चाहतें है. यही वजह है कि साथिया का सीजन 2 भी आ रहा है लेकिन उसमें किरदार कौन होंगे ये कहना अभी मुश्किल है.

Advertisement
X
रूपल पटेल
रूपल पटेल

क्या कहा रूपल पटेल ने?

साथिया सीजन 2 में क्या फिर एक बार रूपल पटेल कोकिलाबेन के किरदार में नजर आएंगी? इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमने बात की रूपल पटेल से. जिन्होंने कहा “मैं सच कहूं तो मुझे बिल्कुल नहीं पता कि साथिया का सीजन 2 आ रहा है और अगर आ रहा है तो मैं बहुत सारी शुभकामनाएं और बधाइयां दूंगी. लेकिन मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता है क्योंकि मुझे अब तक साथिया सीजन 2 के लिए किसी ने भी अप्रोच नहीं किया है.''

''दूसरी बात ये भी है कि मैं राजन सर का शो “ये रिश्ते हैं प्यार के” कर रही हूं और मुझे मीनाक्षी का रोल बहुत पसंद है और मैं इसे खूब एन्जॉय भी कर रही हूं. फैन्स को मैं यही कहूंगी जो हमें दोबारा देखना चाहतें है कि मैं बहुत खुश हूं उनका इतना सारा प्यार पाकर. लेकिन फिलहाल मैं बस इतना कहूंगी कि मीनाक्षी के किरदार में मैं बहुत व्यस्त हूं अभी आगे का देखते है.” 

Advertisement

मालूम हो, कोकी, गोपी और राशी के सीरियल के सीन का एक वीडियो 'रसोड़े में कौन था' इन दिनों खूब वायरल हो रहा है और फैन्स अब दोबारा साथिया के कलाकारों को एकसाथ देखना चाहतें है. यही वजह है कि साथिया का सीजन 2 भी आ रहा है लेकिन उसमें किरदार कौन होंगे ये कहना अभी मुश्किल है.

 

ये भी पढ़ें

 

 

Advertisement
Advertisement