scorecardresearch
 

साथ निभाना साथिया का आएगा सेकंड सीजन, फिर गोपी बहू बनेंगी देवीलीना भट्टाचार्जी

इन दिनों शो पर बना एक फनी रैप वीडियो इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है. जिसकी वजह से ये शो फिर से चर्चा में आ गया है. शो को लेकर लोगों का उत्साह देख मेकर्स ने इसका सीजन 2 लाने का फैसला किया है.

Advertisement
X
 साथ निभाना साथिया का पोस्टर
साथ निभाना साथिया का पोस्टर

साथ निभाना साथिया हिंदी टीवी का सबसे लोकप्रिय और हिट शो रहा है. गोपी बहू, कोकिलाबेन और राशि का ये शो जब जब टेलीकास्ट हुआ फैंस ने फिर उसी उत्साह के साथ देखा. इन दिनों शो पर बना एक फनी रैप वीडियो इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है. जिसकी वजह से ये शो फिर से चर्चा में आ गया है. शो को लेकर लोगों का उत्साह देख मेकर्स ने इसका सीजन 2 लाने का फैसला किया है.

Advertisement

साथ निभाना साथिया के फैंस के लिए गुडन्यूज
शो की प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा ने एक न्यूज पोर्टल से बातचीत में ये खबर कंफर्म की है. उन्होंने कहा- 2010 में जब ये शो ऑनएयर हुआ तबसे आज तक चर्चा में बना रहा. शो बंद होने के बाद भी मेरे दिमाग में घूमता रहा. कई सारे दिमाग में आइडिया आए कि कैसे इस शो को आगे बढ़ा सकते हैं. कोरोना लॉकडाउन के बीच शो के रिपीट टेलीकास्ट ज्यादातर लोगों ने देखे. तब मुझे लगा कि साथ निभाना साथिया को नए सीजन के साथ लाने का समय आ गया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

🥰🌸

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on


 

Advertisement
Advertisement