पॉपुलर शो 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी बैंक फ्रॉड की शिकार हुई हैं. उनके अकाउंट से 16 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए हैं.
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने इस ठगी का खुलासा करते हुए कहा, आज सुबह ही मुझे मैसेज मिला कि मेरे अकाउंट से 16 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए हैं. मैंने तो कोई शॉपिंग नहीं की थी, फिर मुझे मालूम चला कि मेरा अकाउंट हैक हो गया है.
नहीं बदले कपिल शर्मा! टाइगर के बाद रानी मुखर्जी का शूट किया कैंसिल
उन्होंने आगे बताया, फोन पर आए मैसेज से पता चला कि 16 हजार सैन फ्रांसिस्को में ट्रांसफर किए गए हैं. मैंने अपने अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है. बाकी मैं इस मामले से निपट रही हूं. लोगों से बस यही कहना चाहूंगी कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते वक्त सावधानी बरतें. पासवर्ड को लेकर प्रोटेक्टिव रहें.
बता दें पिछले साल मई में टीवी एक्टर नकुल मेहता भी बैंक फ्रॉड के शिकार हुए थे. उनके अकाउंट से भी पैसे ट्रांसफर किए गए थे. उन्होंने इस फ्रॉड की पुलिस में शिकायत भी कराई थी. लेकिन उनके पैसे वापस नहीं मिल सके.
कैसा है कपिल का नया शो? सिद्धू, बंपर, चंदन की तिकड़ी में कितना दम
देवोलिना भट्टाचार्जी को 'साथ निभाना साथिया' सीरियल से घर घर में पहचान मिली. इन दिनों वे ब्रेक पर हैं. फिलहाल उन्होंने कोई नया शो साइन नहीं किया है.