scorecardresearch
 

'साथ निभाना साथिया' फेम रुचा हसब्निस ने एक्टिंग से लिया ब्रेक, वापसी को लेकर ये कहा

आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि मैं फिलहाल दुसरे कामों में व्यस्त हूं. उन्हें समय दे रही हूं. बहुत जल्द मैं अपना खुद का स्टार्ट अप शुरू करने वाली हूं. मैं अपनी बेटी और फैमिली को समय देने के साथ बिजनेस पर भी ध्यान दे रही हूं. मेरा सपना है बिजनेस वुमन बनने का तो मैं उसी सपने को पूरा करने के पीछे हूं. जल्द ही इसके बारे में जानकारी दूंगी.

Advertisement
X
रुचा हसब्निस
रुचा हसब्निस

टीवी के पॉपुलर शो 'साथ निभाना साथिया' फेम रुचा हसब्निस ने इन दिनों एक्टिंग से ब्रेक लिया हुआ बै. खबर आई थी कि वह 'साथ निभाना साथिया 2' में नजर आ सकती हैं, लेकिन रुचा ने खबर को नकार दिया था. अब वह एक बिजनेस वुमन बनने जा रही हैं. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि मैं फिलहाल दुसरे कामों में व्यस्त हूं. उन्हें समय दे रही हूं. बहुत जल्द मैं अपना खुद का स्टार्ट अप शुरू करने वाली हूं. मैं अपनी बेटी और फैमिली को समय देने के साथ बिजनेस पर भी ध्यान दे रही हूं. मेरा सपना है बिजनेस वुमन बनने का तो मैं उसी सपने को पूरा करने के पीछे हूं. जल्द ही इसके बारे में जानकारी दूंगी. 

Advertisement

रुचा ने क्या कह दिया एक्टिंग को अलविदा?
रुचा ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया है, इसके बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मैं वैसे कोई भी एक्टिंग ऑफर के लिए ओपन हूं, लेकिन कैरेक्टर भी अच्छा होना चाहिए. सच कहूं तो एक्टिंग मेरा पैशन है तो मैंने एक्टिंग से ब्रेक जरूर लिया है, लेकिन एक्टिंग छोड़ी नहीं है. मुझे कुछ अच्छा और डिफ्रेंट रोल ऑफर हुआ तो मैं जरूर करना चाहूंगी. 

रुचा कहती हैं कि मुझे एक्शन बेस्ड शो करना है, क्योंकि ऐसा ही शो है जो मैंने नहीं किया है तो मुझे एक्शन करना है, लेकिन फिलहाल कोई एक्टिंग का ऑफर नहीं है. मैं तो सोचती हूं कि मेरे कमबैक को लेकर जितनी भी खबरें आती हैं, उन में से एक भी सच नहीं होती. मैं वापसी नहीं कर रही हूं. फैन्स का भी दिल टूट जाता है, जब उन्हें पता चलता है कि मेरी वापसी की खबर झूठी है.

Advertisement

साथ निभाना साथिया फेम रुचा हसब्न‍िस के पिता का निधन, लिखा इमोशनल पोस्ट

रुचा ने आगे कहा कि मैंने थोड़ा वेट लोस भी किया है. ज्यादा वेट गेन तो मैंने किया नहीं था प्रेग्नेंसी के बाद, हां लेकिन जितना भी था वह सब कम कर लिया है. मुझे ऐसा लगता है फिट रहना चाहिए और साथ-साथ ही कुछ नया भी ट्राई करते रहना चाहिए. लॉकडाउन में जो भी टाइम मिला, उसे मैंने बहुत अच्छे से बिताया. सही इस्तेमाल किया. मैं, मेरी बेटी के साथ टाइम स्पेंड करती हूं और अब जैसे-जैसे वह बड़ी हो रही है, मस्ती और बढ़ रही है.

 

Advertisement
Advertisement