एक्ट्रेस जिया मानेक के शो साथ निभाना साथिया का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत वायरल है. दरअसल, म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते ने इस वीडियो को एक नया ट्विस्ट देते हुए अपने अकाउंट पर शेयर किया था. उन्होंने उस छोटे से वीडियो में (जिसमें रूपल पटेल डायलॉग बोल रही हैं) उसमें अपने अंदाज में म्यूजिक एड किया. और ये वीडियो लोगों को इतना पसंद आया कि देखते ही देखते वायरल हो गया.
अब एक्ट्रेस जिया मानेक ने इस पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा- जब मैंने पहली बार ये वीडियो देखा तो मैं सरप्राइज हो गई थी. और सोचा कि ऐसे सीन के साथ कुछ ऐसा भी हो सकता है. और इतना वायरल भी हो सकता है. लेकिन मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे इसे पॉपुलर शो का हिस्सा बनने का मौका मिला. और मुझे ये आइकॉनिक रोल करने को मिला. 9-10 साल बाद भी शो के सीन्स इतने वायरल हैं और मेरे लिए ये बहुत बड़ा कॉम्प्लीमेंट है. मैं इस वीडियो को काफी एंजॉय कर रही हूं.
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो की बात करें तो कोकिलाबेन (रुपल पटेल) बहू राशी को डांट रही है. वो राशी से कहती हैं कि उसने कुकर से सारे चने निकाल दिए और खाली कुकर गेस पर चढ़ा दिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत वायरल है.
रुपल पटेल ने इस वायरल वीडियो पर कहा था- मैं इसे देखकर सरप्राइज और शॉक्ड दोनों हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा डायलॉग रैप सॉन्ग में बदल सकता है. इस वीडियो के बाद से मुझे बहुत सारे मैसेज आ रहे हैं. सभी मुझे बधाई दे रहे हैं. यहां तक कि स्मृति ईरानी ने भी ये वीडियो शेयर किया. अब मैं और क्या कह सकती हूं. मैं बहुत आभारी हूं. थैंक्स स्टार प्लस इस मौके के लिए.