सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में उर्मिला का किरदार निभाने वाली वंदना विठलानी अब जल्द 'ससुराल सिमर का' में नजर आएंगी. वंदना 'साथ निभाना साथिया' में पहले एपिसोड से लास्ट एपिसोड से थीं. इसमें वो निगेटिव रोल में नजर आई थीं.
'ससुराल सिमर का' में वंदना, रोहन मेहरा की मां के किरदार में दिखेंगी. रोहन शो में समीर के किरदार में हैं, जिसने सिमर की दोनों बेटियों अंजलि और संजना से शादी की है. समीर के इरादों में उसका साथ देने के लिए अब वंदना शो में नए चाल चलती दिखाई देंगी.
बेहद जल्द होगा ऑफ एयर, इस सुपरस्टार का शो करेगा रिप्लेस
वंदना ने शूटिंग शुरू कर दी है. वो 'साथ निभाना साथिया' का हिस्सा पिछले 7 साल से थीं. लगता है दोनों शोज के प्रोड्यूसर वंदना को बहुत लकी मानते हैं.
मैरिटल रेप पर शुरू होने जा रहा है टीवी शो, देखें प्रोमो
समीर और उसकी मां मिलकर सिमर को परेशान करेंगे. दोनों अंजिल और संजना को आपस में लड़वाएंगे. सिमर अपनी दोनों बेटियों को लड़ता देख बहुत परेशान हो जाएंगी, लेकिन उन्हें समझ नहीं आएगा कि ये काम समीर की मां ही कर रही है.