स्टार प्लस के टॉप रेटिंग टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' में खुल गई है गौरा की पोल और धरम की मौत का सच सामने आ गया है. इस सीरियल के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि पूरे मोदी परिवार ने गौरा के घर पर धावा बोल दिया था और धरम की सच्चाई भी सामने आ गई थी.
गौरा की लाख कोशिशों के बाद भी मीरा की मां गोपी और दादी कोकिला ने उसे फंसी के फंदे से बचा लिया है. मीरा अब अपने ससुराल नहीं बलिक मायके में वापस लौट आई है. गौरा की करतूतों का पता अब उसके परिवार को भी चल गया है और इसी बीच गौरा ने चल दी फिर से चल दी नई चाल.
गौरा मोदी भवन में अपनी शॉर्ट्स वाली बहू को मनाने पहुंची गई हैं. लेकिन मीरा ने जमकी की अपनी सास की बेइज्जती और यहां तक की मीरा ने गौरा को धक्का मारकर गिरा भी दिया. मीरा के इस गुस्से का सामना गौरा ने कैसे किया जानने के लिए देखिए ये वीडियो.