दीपिका कक्कड़ की ननद और पॉपुलर यूट्यूबर सबा इब्राहिम इन दिनों ससुराल में काफी फन करती नजर रही हैं. शादी के बाद वो कभी शॉपिंग करती दिखती हैं, तो कभी पति खालिद रियाज के साथ किसी की शादी एंजॉय करती नजर आती हैं. इस बार सबा को अपने पार्टनर संग मेला देखने का मौका मिला है. चलिये फिर देर कैसी. सबा के साथ हम भी मेले का हिस्सा बन जाते हैं.
पति संग मेला देखने पहुंची सबा
देख कर अच्छा लग रहा है कि सबा इब्राहिम शादी के बाद हर पल को खुल कर जी रही हैं. सबा ने यूट्यूब पर अपना नया व्लॉग शेयर किया है. वीडियो में सबा इब्राहिम मौदहा का मेला एंजॉय करती दिख रही हैं. इसके अलावा जिस तरह सबा और खालिद वहां हर मूमेंट को एंजॉय कर रहे हैं, उसे देख कर पता चल रहा है कि उनकी बचपन की यादें ताजा हो गईं.
सबा ने मेले में जाकर गोले गप्पे खाए, खालिद के साथ मिलकर निशाना लगाया. इसके अलावा सबा ने मेले से जमकर शॉपिंग भी की. मेला घूमते हुए सबा ने खालिद से नाराजगी भी जाहिर की. सबा बताती हैं कि शादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब सनी (खालिद रियाज) ने बिरयानी अकेले खाई और उन्हें पूछा तक नहीं.
नई गाड़ी पर लगी हल्दी
वीडियो आगे बढ़ाते हुए सबा इब्राहिम बताती हैं कि उनकी नई गाड़ी आ गई है, जिस पर खालिद के दोस्त की बहन ने हल्दी से टीका किया. सबा और खालिद दोनों के चेहरे पर नई कार की खुशी साफ देखी जा सकती है.
पति से मिला सरप्राइज
सबा इब्राहिम के पति खालिद रियाज उन्हें सरप्राइज करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. सबा का बर्थडे मंथ चल रहा है. इसलिये खालिद, सबा के जन्मदिन को खास बनाने के लिये हर दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं. वाइफ को सरप्राइज करने के लिये खालिद पहले उन्हें मेला घूमाने ले गये. इसके बाद घर आकर उन्होंने कमरे को गुलाबों से सजाया और सबा को एहसास कराया कि शादी के बाद उनका पहला जन्मदिन बेहद खास होने वाला है.
क्यों बुर्का पहनकर मेला देखने पहुंची सबा?
एक बार मेला घूमने के बाद सबा इब्राहिम का मन नहीं भरा. इसलिये वो दूसरे दिन फिर झूला झूलने के लिये मेला देखने पहुंची. वो भी बुर्का पहनकर. घर आकर सबा ने बताया कि वो मेले में बुर्का इसलिये पहनकर गई थीं, क्योंकि उन्हें अच्छा नहीं लगता कि वो अपने सारे फैंस के साथ फोटो ना खिंचवाएं. मेले में मिले अधिकतर फैंस के साथ सबा ने फोटो क्लिक कराई, जिनके साथ फोटो नहीं ले पाईं, उनके लिये उन्होंने अफसोस भी जताया.
ओह... ओह... तो मेले में बुर्का पहनकर जाने की असली वजह ये थी फैंस, समझ गए ना!