6 नवंबर 2022 को दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम की धूमधाम से शादी हो गई. सबा की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ था. शादी से एक महीने पहले सबा इब्राहिम ने एक व्लॉग शेयर किया था. इस व्लॉग में उन्होंने फैंस को खालिद रियाज उर्फ सनी के बारे में फैंस को बताया था. सबा की शादी हो चुकी है. रिसेप्शन भी हो गया है. अब दीपिका कक्कड़ की ननद शादी के बाद पहला व्लॉग शेयर किया है. इस वीडियो में वो बता रही हैं कि शादी के बाद ससुराल में उनका दिन कैसा गुजरा.
ननद से मिलकर इमोशनल हुईं दीपिका
शादी के बाद सबा इब्राहिम ने ससुराल से पहला व्लॉग शेयर किया है. व्लॉग की शुरूआत उन्होंने हमेशा की तरह हंसते-मुस्कुराते हुए की. सबा ने ये भी बता दिया कि उनके शोहर खालिद कम बात करते हैं. इसलिये उनके रिएक्शन्स को फैंस ज्यादा सीरियसली ना लें. इसके बाद सबा और खालिद शादी के बाद रस्म पूरी करते हुए देखे जाते हैं.
वीडियो में खालिद की फैमिली के साथ सबा काफी खुश नजर आ रही हैं. चेहरे पर दुल्हन वाला ग्लो भी है. वीडियो आगे बढ़ाते हुए सबा बताती हैं कि शादी के दूसरे दिन ही लड़की के घरवाले लड़के वाले नाश्ता लाने की रस्म करते हैं. भाभी और खाला को देख कर सबा का चेहरे पर जो खुशी है. शायद ही उसे चंद शब्दों में बयां किया जा सकता है. दीपिका कक्कड़ और सबा इब्राहिम ननद भाभी से ज्यादा दोस्त बनकर रहना पसंद करते हैं. दोनों की बॉन्डिंग वीडियोज में साफ दिखती भी है.
वहीं जब दीपिका अपनी ननद से मिलने के लिये ससुराल पहुंची, तो खुशी के आंसू नहीं रोक पाईं. दीपिका के ये आंसू बता रहे हैं कि सबा उनके लिये क्या मायने रखती हैं. खैर, सबा ने अपनी भाभी को समझाया कि ससुराल में वो खुश हैं और परेशान होने की जरुरत नहीं. पर भाभी तो भाभी ही होती है ना.
फैमिली संग सबा ने बिताया वक्त
बिदाई के अगले ही दिन सबा अपनी अम्मी से मिलने के लिये भी गईं. खाला, रेहान और अम्मी के साथ बैठकर सबा ने काफी गपशप भी करी. सबा कहती हैं कि यकीन होता कि शादी हो गई है. हम लोग इतनी बातें कर रहे हैं. जैसे मानों एक साल बाद मिले हों. सबा ने खालिद के परिवार की तरफ मिली ज्लेवरी भी फ्लॉन्ट की. हांलाकि, सबा को अभी गहने पहनने की आदत नहीं है. इसलिये उनके लिये ये सब करना थोड़ा मुश्किल रहा.
वहीं सबा के शोहर खालिद ने अपने ससुर साहब को यकीन दिलाया कि वो उनकी बेटी को खुश रखेंगे. सबा के पापा दामाद साहब से बात करते वक्त इमोशनल भी हो जाते हैं. मस्ती मजाक का ये सिलसिला यूंही चलता है. इसके बाद अंत में सबा इंस्टाग्राम पर खालिद के 100K फॉलोअर्स होने की खुशी भी सेलिब्रेट की. सबा और खालिद ने प्यार देने के लिये उनके चाहने वालों का शुक्रिया भी अदा किया. अब तक सबा फैमिली के साथ वीडियो बनाती थीं. अब नई फैमिली के साथ उन्हें मस्ती करता देख अच्छा लगा. सबा इब्राहिम का वीडियो यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है.