scorecardresearch
 

'उड़ने की आशा' में सायली के साथ हुआ बुरा बर्ताव, जानें शो में क्या होगा अब

हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'उड़ने की आशा' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि सचिन अपने भाई तेजस की जासूसी कर रहा है. जहां एक तरफ तेजस की जासूसी चल रही होती है, तो वहीं दूसरी तरफ सायली के साथ घर वाले बुरा बर्ताव करते दिख रहे हैं. 

Advertisement
X
सायली-सचिन ने बिताया थोड़ा वक्त
सायली-सचिन ने बिताया थोड़ा वक्त

स्टार प्लस के सीरियल 'उड़ने की आशा' में एक नया ट्वि्स्ट देखने को मिलने वाला है. शो में तेजस के किरदार का पर्दाफाश होने वाला है. साथ ही शो में सचिन और सायली एक दूसरे के और करीब आते हुए भी दिखेंगे. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम शो के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि सचिन अपने भाई तेजस की जासूसी कर रहा है. जहां एक तरफ तेजस की जासूसी चल रही होती है, तो वहीं दूसरी तरफ सायली के साथ घर वाले बुरा बर्ताव करते दिख रहे हैं. 

Advertisement

सचिन ने किया तेजस का पीछा

शो के सेट पर देखा गया कि सचिन अपने भाई तेजस का एक पार्क के अंदर पीछा कर रहा होता है. दरअसल, तेजस घर से काम पर जाने का बहाना करता है लेकिन वो कई महीनों से पार्क में ही अपना समय गुजार रहा होता है. इस बात की भनक सचिन को लग जाती है, और वो उसका पीछा करने लग जाता है.

सचिन तेजस का वीडियो भी बनाता है ताकि वो अपने घरवालों को इस बात का सबूत दे पाए कि तेजस काम पर नहीं, बल्कि पार्क में अपना टाइम पास करने जाता है. वो अपने भाई की हर करतूत को फोन में रिकॉर्ड करता है और साथ ही वहां मौजूद गार्ड से भी बात करता है जो उसे बताता है कि तेजस पिछले 3 महीने से रोज पार्क में आ रहा है.

Advertisement

सायली से हुई बदतमीजी 

जहां एक तरफ सचिन तेजस का पर्दाफाश करने में लगा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ घरवाले सायली के साथ बुरा बरताव कर रहे हैं. घरवाले सायली से अपने कपड़े धुलवा रहे हैं, जिसे देखकर सायली थोड़ी नाराज हो जाती है. सायली कपड़े धोने के लिए मना कर ही रही होती है कि इतने में उसकी सास वहां आ जाती है जो उसे ताने मारने लगती है. 

इस सब के बाद, रिया वहां आ जाती है और सायली को पैसे देने लगती है. पैसे देखकर सायली को ये लगने लगता है कि रिया उसे नौकरानी की तरह ट्रीट कर रही है, जिसके बाद वहां सचिन आ जाता है. सायली को उदास देख सचिन उसे बाहर अपने साथ खाने ले जाता है और वहां वो उसके साथ थोड़ा टाइम भी बिताता है. अब आगे आने वाले एपिसोड्स में देखना होगा कि कैसे सचिन अपने भाई के इस झूठ का पर्दाफाश करेगा और क्या वो सायली को उसके आगे आने वाली मुश्किलों से बचा पाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement