scorecardresearch
 

टीवी सीरियल 'तमन्ना' में नजर आएंगे सचिन तेंदुलकर

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर जल्द ही टीवी सीरियल 'तमन्ना' में कैमियो करते नजर आएंगे. खबरों की मानें तो अनुजा के साथ सचिन एक या दो दिन के अंदर शूटिंग करेंगे.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर और अनुजा साठे
सचिन तेंदुलकर और अनुजा साठे

Advertisement

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर टीवी शो 'तमन्ना' में नजर आएंगे. इस सीरियल में महत्वाकांक्षी महिला क्रिकेट खिलाड़ी 'धरा' की कहानी को दिखाया जा रहा है, जिसका किरदार अनुजा साठे निभा रही हैं.

खबरों की मानें तो अनुजा के साथ सचिन एक या दो दिन के अंदर शूटिंग करेंगे. बता दें कि सीरियल में धरा अब मेरठ के एक स्कूल में लड़कों की कोच बन गई हैं, जिस तरह से सचिन मुंबई इंडियंस टीम के हैं. एक क्रिकेट बॉक्स की व्यवस्था की गई है, जहां सचिन और धरा कुछ ओवरों के लिए खेलेंगे. इस शूट की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है.

सचिन को अपना आदर्श मानने वाली अनुजा ने कहा, 'इस राष्ट्र में हर भारतीय सचिन जैसा ही बनना चाहता है. इस शो में काम करने के पीछे सबसे बड़ा कारण यही था. आप जब भी क्रिकेट के बारे में बात करते हैं, तो दिमाग में पहला नाम सचिन का ही आता है.

Advertisement

अनुजा ने आगे बताया, 'जब मुझे पता चला कि सचिन सेट पर आ रहे हैं, तो मेरी खुशी का ठिकाना ही नहीं था. मैं काफी एक्साइटेड हूं और बड़ी बेसब्री से उस दिन का इंतजार कर रही हूं.'

Advertisement
Advertisement