scorecardresearch
 

Ex की बात करते हुए रो पड़ीं दिव्यांका, ब्रेकअप के बाद ऐसा हुआ था हाल

एक चैट शो में दिव्यांका एक्स बॉयफ्रेंड शरद मल्होत्रा से ब्रेकअप की बात साझा करते हुए रोती नजर आईं.

Advertisement
X
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी

Advertisement

राजीव खंडेलवाडल टीवी पर चैट शो जज्बात से कमबैक करने वाले हैं. इसके पहले एपिसोड के लिए टीवी की फेवरेट बहू और पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को इंवाइट किया गया. 5 मई को शुरू होने वाले शो का प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस एक्स बॉयफ्रेंड शरद मल्होत्रा से ब्रेकअप की बात साझा करते हुए रोती हुई नजर आ रही हैं.

वीडियो में दिव्यांका त्रिपाठी अपनी जिंदगी के बुरे वक्त को याद कर रही हैं. ये दौर तब आया था जब एक्ट्रेस का शरद मल्होत्रा के साथ ब्रेकअप हुआ था. उनके लिए ब्रेकअप का दर्द इतना भयावह था कि इसके बारे में बात करते हुए दिव्यांका की आंखें आज भी नम हो रही हैं.

VIDEO: दिव्यांका त्रिपाठी के बाद इस सिंगर का एलियन डांस वायरल

राजीव खंडेलवाल उन्हें पूछते हैं, हार्टब्रेक ने दिव्यांका से क्या लिया? इस पर वो कहती हैं, 8 साल. उस दौरान ऐसा लगा कि जैसे जिंदगी खत्म हो रही है. मैं अंधविश्वास के लेवल पर चली गई थी. मैं शायद बिना प्यार के नहीं रह सकती. इसके बाद शो में दिव्यांका के पति विवेक दहिया की एंट्री होती है.

Advertisement

CANT WAIT 😍😍😍😍😍 I am super excited!! I know that this women will make me cry buckets 😭 #JuzzBaatt 💙 #Divek #SpreadDivekLove #DivyankaTripathi #VivekDahiya @divyankatripathidahiya @vivekdahiya Vc :- @diveksquad

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripatiidahiya) on

प्रोमो में राजीव खंडेलवाल दिव्यांका के प्रेग्नेंट होने के बारे में भी पूछते हैं. इस पर दिव्यांका मुस्कुरा देती हैं. एक्ट्रेस का रिएक्शन देखने लायक है.

सेट पर कैसा बर्ताव करती हैं दिव्यांका? को-स्टार का खुलासा

इस वजह से हुआ था दिव्यांका का एक्स से ब्रेकअप

दिव्यांका के ब्रेकअप पर खबरें थीं कि वो शरद से शादी करना चाहती थीं लेकिन शरद शादी के लिए तैयार नहीं थे. इसके अलावा दोनों अपने काम की वजह से अच्छा समय भी नहीं बिता पाते थे. दिव्यांका और शरद की मुलाकात 2004 में 'जी सिने स्टार्स की खोज' के सेट पर हुई थी. दोनों एक साथ 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' सीरियल में भी नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement