स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल 'द कपिल शर्मा शो' की अगली कड़ी में नजर आने वाली हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि सायना मानती हैं कि कॉमेडियन कपिल शर्मा उनके लिए भाग्यशाली हैं.
नेहवाल पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2014 के नवंबर महीने में चीन ओपन खिताब जीता था. वह यह खिताब जीतने के पहले इसी महीने में कपिल के पुराने शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में नजर आई थीं.
सेट के एक सूत्र के मुताबिक, सायना ने 'कपिल शर्मा शो' में भाग लेने के मौके पर शो के कलाकारों से कहा कि उन्हें लगता है कि कपिल उनके लिए भाग्यशाली हैं. सायना ने कपिल और उनकी पूरी टीम के साथ अच्छा समय बिताया. शूट से पहले उन्होंने कलाकारों के साथ बातचीत की और कहा कि कपिल उनके लिए भाग्यशाली हैं.
सायना ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की.
Had a great shoot and what a performance by @WhoSunilGrover 👏👏 pic.twitter.com/9grfQxEEYM
— Saina Nehwal (@NSaina) May 5, 2016
Really enjoyed with Sunil grover and Kapil sharma 😂😂 pic.twitter.com/awm7Q5YLPp
— Saina Nehwal (@NSaina) May 4, 2016
एक सूत्र के अनुसार पिछली बार जब वह कपिल के शो का हिस्सा बनीं तो उन्होंने चीन ओपन खिताब अपने नाम किया था. इस बार हो सकता है वह रियो ओलंपिक में पदक जीत जाएं. 'द कपिल शर्मा शो' सोनी चैनल पर प्रसारित होता है. शो की जिस कड़ी में सायना हैं, वह शनिवार को टेलिकास्ट होगा.