scorecardresearch
 

Lock Upp: बेस्टफ्रेंड चिराग संग Saisha Shinde का लव एंगल? सामने आया रिलेशनशिप स्टेटस

वीकेंड पर कंगना रनौत जजमेंट लेकर आती हैं. वह शो में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स को बीच हफ्ते में हुए टास्क्स और उनके द्वारा हुई गलतियों के बारे में जानकारी देती हैं. जेल के अंदर जो भी गलत चीज हुई होती है, उसके बारे में जजमेंट देती हैं.

Advertisement
X
सायशा शिंदे
सायशा शिंदे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंगना रनौत कर रहीं 'लॉक अप' होस्ट
  • सायशा के बेस्टफ्रेंड हैं चिराग

कंगना रनौत का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'लॉक अप' काफी समय से सुर्खियों में आया हुआ है. इस शो को जल्द ही उसका पहला विनर मिलेगा. फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर इस शो का फिनाले कब आएगा. शो में मौजूद कौन सा कंटेस्टेंट ट्रॉफी उठाता नजर आएगा. एकता कपूर का यह शो डिजिटल की दुनिया में सबसे ज्यादा व्यूअरशिप वाला शो बना है. कंगना रनौत शो को होस्ट कर रही हैं और फैन्स को इनका काम काफी पसंद भी आ रहा है. 

Advertisement

कंगना ने की फैमिली वीक पर बात
वीकेंड पर कंगना रनौत जजमेंट लेकर आती हैं. वह शो में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स को बीच हफ्ते में हुए टास्क्स और उनके द्वारा हुई गलतियों के बारे में जानकारी देती हैं. जेल के अंदर जो भी गलत चीज हुई होती है, उसके बारे में जजमेंट देती हैं. कई कंटेस्टेंट्स के बीच के मनमुटाव को भी दूर करती नजर आती हैं. बीते एपिसोड में कंगना रनौत ने फैमिली वीक को लेकर बात की. 

Who is Saisha Shinde? डॉक्टर की सलाह ने बदली जिंदगी, खुद को समझती थीं Gay, फिर बनीं ट्रांसवुमन

शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स पिछले कुछ दिनों से अपने परिवार वालों से मिल रहे हैं. कंगना ने इस दौरान सभी से पूछा कि आखिर उन्हें अपने परिवार वालों से मिलकर कैसा लगा. इसी बीच कंगना रनौत ने सायशा शिंदे से पूछा- क्या मुनव्वर फारूकी को आप पसंद करती हैं और आपका बेस्टफ्रेंड चिराग आपसे शो में मिलने के लिए आता है. सायशा हमेशा ही मॉडल्स और डिजाइनर्स से दूरी बनाकर चलने वालों में से रही हैं, लेकिन चिराग इकलौते डिजाइनर हैं, जिन्होंने सायशा की लाइफ में एंट्री ली है. 

Advertisement

10 साल की उम्र में Saisha Shinde से परिवार के शख्स ने की थी गंदी हरकत, कंगना के शो में बयां किया दर्द

सायशा ने चिराग के बारे में कहा- डिजाइनर्स को बहुत आसानी से लेबल करके प्रताड़ित किया जाता है. मैंने हमेशा से ही यह ट्राय किया है कि मैं किसी डिजाइनर या मॉडल के साथ संपर्क में न आऊं, क्योंकि हमें फिर एक टैग मिल जाता है. मैं हमेशा ही मॉडल्स से दूर रही हूं. कंगना को सायशा की यह बात काफी अजीब लगती है, क्योंकि सभी डिजाइनर्स, मॉडल्स और डिजाइनर्स से ही घिरे नजर आते हैं. सायशा कहती हैं कि मैं हमेशा से चाहती थी कि वह आए. वह जिस तरह मुझे मोटिवेट करते हैं, मुझे कॉन्फिडेंस आता है. उनके अंदर बहुत मैच्योरिटी है. मैं उनकी राय जानना चाहती थी, क्योंकि वह शो को 24 घंटे और सातों दिन देख रहे हैं. मैं उनका सच्चा ओपिनियन जानना चाहती थी और हम केवल अच्छे दोस्त हैं, इसके अलावा कुछ नहीं हैं. कोई लव एंगल नहीं है. 

 

Advertisement
Advertisement