scorecardresearch
 

बिग बॉस 16 में TRP किंग बनेंगे साजिद खान, TV की बहुओं का बिगाड़ेंगे गेम?

साजिद खान फनी और एंटरटेनिंग हैं. साजिद को शोबिज और रियलिटी शोज का एक्सपीरियंस है. वे कई कॉमेडी शोज का हिस्सा रहे हैं. इसलिए अच्छे से जानते हैं कैसे टीआरपी लानी है. साजिद का ह्यूमर लोगों को पसंद आ रहा है. साजिद ने बीबी हाउस में बेस बना लिया है. वहीं टीवी की बहुएं अभी सेटल डाउन हो रही हैं.

Advertisement
X
साजिद खान
साजिद खान

बिग बॉस 16 का खेल शुरू हो चुका है. सभी 14 कंटेस्टेंट्स की बीबी हाउस में एंट्री भी हो गई है. खिलाड़ियों ने अभी खेलना शुरू नहीं किया है, मगर बिग बॉस का गेम ऑन है. ये सीजन बड़ा ही खास है क्योंकि यहां एक नहीं बल्कि टीवी की 5 बहुओं (निम्रत कौर अहलूवालिया, प्रियंका चहर चौधरी, टीना दत्ता, श्रीजिता डे, सुंबुल तौकीर) ने एंट्री मारी है. जैसा कि हर बार होता है टीवी की बहुएं दर्शकों के दिलो पर राज करती हैं और फिनाले में बाजी मारती हैं. लेकिन...लेकिन...लेकिन, इस बार इन बहुओं का गेम खराब करने आया है एक बड़ा खिलाड़ी. 

Advertisement

'बहुओं' का गेम बिगाड़ेंगे साजिद?

हम बात कर रहे हैं मशहूर फिल्ममेकर साजिद खान की. कभी बॉलीवुड के नामी डायरेक्टर्स में शामिल रहे फराह खान के भाई, जो कॉमडी में धुरंधर हैं, एंटरटेनमेंट के फुलऑन डोज हैं साजिद, उनके रियलिटी शो में आने से टीवी की इन बहुओं का गेम थोड़ा बहुत बिगड़ जरूर सकता है. साजिद खान का सेंस ऑफ ह्यूमर किसी से छिपा नहीं है. वे काफी फनी और एंटरटेनिंग हैं. साजिद को शोबिज और रियलिटी शोज को लेकर सालों का एक्सपीरियंस है. वे कई कॉमेडी शोज का हिस्सा बन चुके हैं. इसलिए वे अच्छे से जानते हैं कैसे टीआरपी लानी है. बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर के बाद बीबी हाउस में पहले दिन भी साजिद ने लोगों को खूब एंटरटेन किया. रविवार के एपिसोड में साजिद को अच्छी स्क्रीन टाइमिंग मिली. साजिद का ह्यूमर लोगों को पसंद आ रहा है.

Advertisement

साजिद का गेम बनाएगी बहन फराह की टिप्स?

साजिद का गेम अभी खुलकर सामने आया नहीं है. वे अभी तो घर में आए ही हैं, आगे जाकर उनकी स्ट्रैटिजी अच्छी तरह सामने आएगी. बहन फराह खान (बिग बॉस शो की बड़ी फैन) से भी साजिद को टिप्स मिले होंगे कि गेम कैसे खेलना है. फराह की टिप्स उन्हें गेम में काफी आगे लाकर जा सकती है. साजिद सलमान के दोस्त भी हैं, इसलिए काफी संभव है कि उन्हें दबंग खान का सपोर्ट मिले. साजिद बीबी 16 के सबसे सीनियर मेंबर हैं इसलिए उन्हें सभी मेंटर और गाइड की तरह देखते हैं. साजिद का बीबी हाउस में ये पर्सोना उनके लिए फायदेमंद होगा. सभी घरवालों से अच्छी बॉन्डिंग होने की वजह से साजिद का नाम नोमिनेशन में कम आएगा. इसके अलावा एंटरटेनमेंट तो उनका प्लस पॉइंट है ही. इन सभी पॉइंट्स को देखकर कहा जा सकता है कि साजिद शो में काफी लंबा जाएंगे.

'बहुओं' को कम आंकना होगी भूल!

पहले एपिसोड को देखकर कहा जा सकता है कि साजिद ने तो बीबी हाउस में अपना बेस बना लिया है. वहीं टीवी की बहुएं जिनमें निम्रत कौर अहलूवालिया, प्रियंका चहर चौधरी, टीना दत्ता, श्रीजिता डे, सुंबुल तौकीर शामिल हैं, वो अभी घर में सेटल डाउन हो रही हैं. खैर टीवी की बहुओं को अभी से कम आंकना गलती होगी, क्योंकि ये पांचों एक्ट्रेस टॉप शोज की स्टार रही हैं. इनका तगड़ा फैंडम है. बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने की राह में आपको टीवी की बहुएं v/s साजिद खान देखने को मिल सकता है.

Advertisement

बिग बॉस हाउस में कौन किस पर भारी पड़ता है, आने वाले एपिसोड में सब साफ हो जाएगा. क्योंकि बीबी हाउस में सत्ता पलटने में देर नहीं लगती.

 

Advertisement
Advertisement