टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर के फैन्स के लिए खुशखबरी है. 'कहानी घर घर की' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे हिट सीरियल में काम करके दर्शकों का दिल जीतने वालीं साक्षी अब जल्द ही एक अलग अंदाज में नजर आएंगी.
खबरों की मानें तो साक्षी अनिल कपूर के शो '24' के दूसरे सीजन में दिखाई देंगी. खास बात यह है कि इस शो में साक्षी अनिल कपूर के बॉस के रूप में नजर आएंगी. सूत्रों का कहना है कि साक्षी एटीएस चीफ के रोल में दिखेंगी और अनिल कपूर उनके जूनियर होंगे.
हालांकि दोनों बिल्कुल दोस्त की तरह एक साथ मिलकर एक केस को सुलझाते हुए नजर आएंगे. बता दें कि साक्षी ने इससे पहले कभी भी एक्शन शोज नहीं किए हैं. स्क्रीन पर वह अपनी मजबूत भूमिकाओं और इंडियन ड्रेसेज को सादे मगर खूबसूरत अंदाज से कैरी करने के लिए जानी जाती हैं.