अली जफर पाकिस्तान के उन कलाकारों में से हैं जो बॉलीवुड में लंबी और सधी हुई पारी खेल रहे हैं. चाहे उनकी फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' हो या फिर 'चश्मेबद्दूर' और 'तेरे बिन लादेन'. सभी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है.
अब उनकी रणवीर सिंह और परिणीति चोपड़ा के साथ 'किल दिल' आ रही है. वे इन दिनों फिल्म को जमकर प्रमोट कर रहे हैं.
फिल्म को प्रमोट करने जब वह 'बिग बॉस' के घर पहुंचे तो उनके लिए उस समय खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा , सलमान खान और गोविंदा ने उनकी ऐक्टिंग और गायिकी की जमकर तारीफ की. सलमान ने तो उनसे गाने तक के लिए कहा था. इस पर अली कहते हैं, 'मैं सलमान खान का बहुत बड़ा फैन हूं और अपने कॉलेज के दिनों से ही गोविंदा की फिल्में देख रहा हूं. उनकी ओर से इस तरह की तारीफ आना मेरे लिए वाकई खुशी की बात है.' देखें अली की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या चमत्कार दिखाती है.