scorecardresearch
 

फिल्मों में हुई फ्लॉप, अब टीवी पर डेब्यू करेगी सलमान खान की ये हीरोइन

सलमान खान की हीरोइन स्नेहा उलाल के फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद जल्द ही टीवी पर डेब्यू करने की खबरें हैं. जानें शो का हिस्सा बनने के लिए स्नेहा ने किस एक्ट्रेस का साइडलाइन किया...

Advertisement
X
स्नेहा उलाल
स्नेहा उलाल

Advertisement

सलमान खान की हीरोइन और ऐश्वर्या राय सी दिखने वाली स्नेहा उलाल तो आपको याद होगी ही. खबर है कि फिल्मी करियर फ्लॉप होने के बाद वह टीवी पर नई पारी शुरू करने वाली है. रश्मि शर्मा प्रोडक्शन के अपकमिंग शो में वह सेक्स वर्कर के रूप में नजर आ सकती हैं.

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक,  प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा शो के लिए नए चेहरे की तलाश कर रही है. इन दिनों मेन लीड के लिए ऑडिशन चल रहे हैं. जिसमें स्नेहा उलाल का नाम लिस्ट में सबसे आगे है. सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि इस रोल को रति पांडे और नेहा पेंडसे भी करना चाहते हैं.

नए शो तवायफ के लिए रश्मि की पहली पसंद स्नेहा उलाल ही है. अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही सलमान खान की ये हीरोइन टीवी पर नए और दमदार अंदाज में नजर आएंगी. छोटे पर्दे पर यह शो अब तक का सबसे बोल्ड शो होगा. जो पूरी तरह से महिला प्रधान होगा. इसमें नारी के सशक्त रुप को दर्शाया जाएगा.

Advertisement

हाल ही में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान के इस रोल को करने की चर्चा थी. स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है... के बाद से उनकी झोली में कोई डेली शोप नहीं था. आजकल वह खतरों के खिलाड़ी-8 में दिखाई दे रही हैं.

बता दें कि रश्मि शर्मा 'शक्तिः अस्तित्व के अहसास की' सीरियल को भी प्रोड्यूस कर रही हैं. इस सीरियल को अलग कंटेंट की वजह से काफी पसंद भी किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement