जो लोग इन दिनों 'मैं सुपरमैन सलमान का फैन' का मंत्रोच्चारण करते फिर रहे हैं, उन्हें सलमान की दीवानगी महंगी पड़ सकती है. हाल ही में सलमान खान ने खुद कन्फेशन किया है और अपनी दी हुई एक सलाह पर अफसोस भी जताया है.
रियलिटी शो 'बिग बॉस-8' से आर्य बब्बर आउट हो चुके हैं. उनका यह एविक्शन जनता की वोटिंग के आधार पर हुआ है, लेकिन शो के होस्ट सलमान खान को लगता है कि उनके चलते आर्य शो से बाहर हुए हैं.
आर्य ने जब शो से गुड बॉय कह दिया तब सलमान ने गलती मानते हुए कहा,'एक्चुअली ये (आर्य) बढ़िया खेल रहा था. मैंने इसे एडवाइस दी बिग ब्रदर से यंगर ब्रदर बनके खेलने की . इसने मेरी एडवाइस मानी और ये आउट रहेगा'. माथे पर हाथ रखते हुए सलमान ने आगे कहा, 'ये मेरे सीने पर बोझ रहेगा'.
सलमान खान ने आर्य बब्बर को अपने खेल खेलने की स्टाइल में बदलाव लाने को कहा था. अब जब वो आउट हो चुके हैं तो सलमान खान को लगता है कि ये सब उनके दिए सुझाव के कारण हुआ है.