scorecardresearch
 

BB15 Weekend Ka Vaar: Karan Kundrra को फटकार, Salman Khan बोले- मैं अंदर आता हूं, मुझे पटक कर दिखाओ

बिग बॉस का ब्लॉकबस्टर प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान ने करण कुंद्रा पर निशाना साधा. करण कुंद्रा पर सलमान खान ने तीखे वार किए. उनके गेम पर सवाल उठाए. सलमान खान ने करण से पूछा- बीच बीच में आपकी अक्ल कहां घास चरने जाती है?

Advertisement
X
करण कुंद्रा-सलमान खान
करण कुंद्रा-सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान ने लगाई करण कुंद्रा की क्लास
  • करण ने फिजीकल होने पर खाई डांट
  • सलमान ने किया प्रतीक को सपोर्ट

बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के आने के बाद फैंस को डेली एंटरटेनमेंट का हैवी डोज मिल रहा है. अपकमिंग वीकेंड का वार में भी काफी सारा धमाल मचने वाला है. सलमान खान के शो में सारा अली खान अपनी फिल्म अतरंगी रे को प्रमोट करने आएंगी. वहीं सलमान खान करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी की क्लास लगाएंगे. 

Advertisement

करण कुंद्रा को देना होगा सलमान खान के सवालों के जवाब
शो का ब्लॉकबस्टर प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान ने करण कुंद्रा पर निशाना साधा. करण कुंद्रा पर सलमान खान ने तीखे वार किए. उनके गेम पर सवाल उठाए. सलमान खान ने करण से पूछा- बीच बीच में आपकी अक्ल कहां घास चरने जाती है? आपके पास जब शब्द नहीं होते हैं तब आप हाथ पैर चलाने पर उतर आते हो. वीकेंड का वार में करण को अपनी सभी हरकतों पर सलमान खान को जवाब देना पड़ेगा.

Bob Biswas Review: किलर के किरदार में अभिषेक बच्चन की दमदार एक्टिंग, बॉब बिस्वास बन कर जीता दिल
 

करण पर गुस्सा होते हुए सलमान ने कहा- मैं अंदर आ जाता हूं, मुझे पटक कर दिखाओ. सलमान खान की डांट सुनते वक्त करण कुंद्रा काफी टेंशन में दिखे. करण कुंद्रा इस हफ्ते टास्क के दौरान एग्रेसिव हुए थे. बीते एपिसोड में करण कुंद्रा प्रतीक सहजपाल के साथ फिजीकल हुए थे. दोनों के बीच धक्का मुक्की हुई थी. 

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस और क्रिकेटर्स की वो जोड़ियां जिनके प्यार के चर्चे हुए, पर इनका मिलन नहीं हुआ
 

करण कुंद्रा का हिंसक रवैया इससे पहले भी शो में नजर आ चुका है. करण ने प्रतीक को उठाकर पटका था. तब भी करण को होस्ट सलमान खान से डांट खानी पड़ी थी. करण कुंद्रा को ये बिहेवियर उन्हें शो में किस मोड़ पर ले जाएगा, ये तो आने वाले एपिसोड में ही मालूम पड़ेगा. करण कुंद्रा को टास्क में फिजीकल होने के चलते सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया जा रहा है. ज्यादातर बीबी फैंस प्रतीक सहजपाल को सपोर्ट करते दिखे.

Advertisement
Advertisement