बिग बॉस 15 वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स की क्लास तो लगती ही है, पर साथ में मस्ती का माहौल भी बनता है. इस वीकेंड का वार में महेश मांजरेकर के साथ भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया शामिल हुए हैं. कॉमेडी क्वीन भारती सिंह के साथ शो के होस्ट सलमान खान का मजेदार प्रोमो सामने आया है.
सलमान और भारती एक्टर के हिट गाने 'साथिया तूने क्या किया' पर क्यूट डांस करते नजर आए. भारती ने सलमान के गाल पर किस किया और उनकी नजर भी उतारी. उन्होंने सलमान की गुदगुदी भी की जिससे एक्टर की हंसी छूट गई.
Kapil Sharma की सिंगिंग पर फिदा हुईं Pooja Bhatt, कॉमेडियन ने फिल्मी स्टाइल में कहा शुक्रिया
सलमान संग भारती का प्लान
अब चूंकि भारती कॉमेडी क्वीन हैं तो वे शो में दर्शकों को हंसाए बिना कैसे जा सकती हैं. पति हर्ष के साथ शो में पहुंची भारती ने सलमान से कहा- 'हम लोग पति पत्नी बहुत शाणे हैं सर, वायकॉम 18 ने इतना काम किया, पैसा ऐसा खींचा सर इनसे, इनका पैसा लेकर अपना चैनल बनाया, आप और हम मिल जाते हैं, छह महीना आप लूटो इनको, छह महीने हम लूटते हैं, लूट-लूट के एक दिन वायकॉम 18 को भाईकॉम 18 बना देंगे.'
महेश मांजरेकर ने घरवालों को किया एक्सपोज
यह प्रोमो साफ बता रहा है कि वीकेंड का वार वाकई दिलचस्प होने वाला है. शो में महेश मांजरेकर भी नजर आए. उन्होंने घरवालों को एक्सपोज किया. महेश मांजरेकर एक-एक कर सभी घरवालों की गलतफहमी दूर करते हैं.