छोटे पर्दे के सबसे चर्चित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस को सुपरस्टार सलमान खान पिछले 10 साल से होस्ट कर रहे हैं. सलमान खान हाल ही में एक वीकेंड का वार एपिसोड में ये कहते नजर आए के कि वह हर साल ये सोचते हैं कि अब वह बिग बॉस नहीं करेंगे लेकिन फिर कर लेते हैं. सलमान ने वजह साफ करते हुए कहा कि ऐसा इसलिए हैं कि उन्हें लगता है कि वह घर से भीतर मौजूद सदस्यों को बेहतर संभाल सकते हैं. लेकिन क्या वाकई यही वो वजह है जिसके चलते सलमान बिग बॉस के साथ पिछले 10 साल से बने हुए हैं?
बता दें कि घर के भीतर मौजूद कंटेस्टेंट 3 महीने के भीतर आपस में ढेर सारा मेंटल और कई बार फिजिकल (अप्रत्यक्ष रूप से) वॉयलेंस करते हैं. सलमान खान से पहले कई और सेलेब्स बिग बॉस को होस्ट करने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन शो में वो बात नहीं आई जो दबंग खान के रहने पर होती है. सलमान शो पर वो एक्शन ला पाने में कामयाब रहे जिसके लिए व्यूअर्स ये शो देखते हैं.
कहा जाता है कि बिग बॉस के प्रोड्यूसर्स हर नए सीजन में सलमान खान को शो का होस्ट बनाए रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा रकम ऑफर करते हैं. डेक्कन क्रॉनिकल ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा कि सलमान को हर अतिरिक्त एपिसोड के लिए 2 करोड़ रुपये ज्यादा दिए जाते हैं.
ऐसे माने सलमान खान
सुना जा रहा है कि इस बार शो को 3 हफ्ते ज्यादा खींचा जाएगा. इस हिसाब से सलमान को तय फीस से कई करोड़ रुपये ज्यादा मिलने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, "सलमान खान ने साफ कर दिया था कि वह अपने बाकी कमिटमेंट्स के चलते बिग बॉस में जरा सा भी अतिरिक्त समय नहीं देना चाहते हैं. हालांकि मेकर्स पे-चेक के जरिए सलमान को मना पाने में कामयाब रहे हैं."