टीवी के सबसे पसंदीदा रिएलिटी शो में एक बिग बॉस के 13वें सीजन में कंटेस्टेंट दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट कर रहे हैं. इस साल, सिर्फ सेलिब्रिटी ने ही शो में हिस्सा लिया है. बिग बॉस के इस सीजन में टीवी एक्टर- सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा, सिद्धार्थ डे, अबु मलिक, असीम रियाज, एक्ट्रेस माहिरा शर्मा, दलजीत कौर, कोएना मित्रा, देवोलीना भट्टाचार्य, आरती सिंह, रश्मि देसाई, शहनाज गिल और टीवी एंकर शेफाली बग्गा कंटेस्टेंट बनी हैं.
बिग बॉस के शुरुआती हफ्ते में कई कंटेस्टेंट का दिल टूटा और कई परेशान हुए. इसमें कई कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई. कई खास कनेक्शन पारस छाबड़ा, शहनाज और देवोलीना, रश्मि देसाई और दलजीत के बीच बने. हाल ही में शहनाज और माहिरा के बीच पारस को लेकर लड़ाई हुई. पहले लग्जरी बजट और नॉमिनेशन के बाद कई कंटेस्टेंट के बीच जमकर झगड़ा हुआ था.
शो में हॉस्पिटल टास्क के बाद कंटेंस्टेंट के बीच दो फाड़ हो गई है. शेफाली बग्गा से सभी कंटेस्टेंट नाराज हो गए हैं क्योंकि उन्होंने देवोलीना के नाम पर अपनी सहमति नहीं बनाई. दरअसल इस टास्क में जीतने वाली टीम के एक सदस्य को घर की क्वीन बनाया जाता और क्वीन अगले हफ्ते होने वाली नॉमिनेशन की प्रक्रिया से बाहर रहती. हॉस्पिटल टास्क में पारस की टीम जीती थी तो उन्हें एक टीम मेंबर का नाम देना था. टीम के सभी सदस्य देवोलीना के नाम पर सहमत हो गए थे, लेकिन शेफाली की असहमति के चलते ये टास्क रद्द हो गया.
टास्क के बाद शेफाली का सभी घरवालों ने विरोध किया था. अब शो में पारस और शेफाली भी इसी मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं. इसमें शेफाली ने साफ कह दिया कि वो अपने पॉइंट किसी अन्य को नहीं देंगी. शेफाली ने कहा कि अगर घर वालों को लगता है मैं सेल्फिश हूं तो लगे. शेफाली ने कहा कि मैं हर बार किसी को फायदा नहीं पहुंचा सकती. हालांकि पारस बार-बार शेफाली को टीम स्पिरिट के बारे में कहते रहते हैं.Kya @shefali_bagga ki strategy hai sahi? Ya unhe maanni chahiye #ParasChhabra ki baat?
Watch #BiggBoss13 every Mon-Fri, 10:30 PM & Sat-Sun, 9 PM.
Anytime on @justvoot.@Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/vWqUdxhsAz
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 5, 2019
बिग बॉस के वीकेंड का वार का प्रोमो सामने आया है. इसमें सलमान खान घर वालों को सलाह देते नजर आ रहे हैं. साथ ही इस हफ्ते मिले टास्क में सही तरीके से पर्फोर्म करने के लिए डांट रहे हैं. सलमान सिद्धार्थ शुक्ला से पूछ रहे हैं कि इस बार घर की क्वीन किसे बनना चाहिए था? सिद्धार्थ शुक्ला ने देवोलीना के नाम का समर्थन किया है.