scorecardresearch
 

कब शुरू होगा ब‍िग बॉस का सीजन 13? रियलिटी शो की डेट्स का खुलासा

र‍ियल‍िटी शो ब‍िग बॉस 13 की शुरुआत जल्द होने जा रही है. नए सीजन में कई बड़े बदलाव के साथ सलमान खान एक बार फिर शो को होस्ट करते नजर आने वाले हैं. विवादों के लिए मशहूर ये शो कब से शुरू होगा इसके बारे में लोग जानना चाहते हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

र‍ियल‍िटी शो ब‍िग बॉस 13 की शुरुआत जल्द होने जा रही है. नए सीजन में कई बड़े बदलाव के साथ सलमान खान एक बार फिर शो को होस्ट करते नजर आने वाले हैं. विवादों के लिए मशहूर ये शो कब से शुरू होगा इसके बारे में लोग जानना चाहते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ब‍िग बॉस के सीजन 13 की शुरुआत 29 स‍ितंबर को होगी. प‍िंकव‍िला ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि सीजन 13 का फाइनल 12 जनवरी 2020 में होगा.

ब‍िग बॉस 13 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 15 हफ़्तों तक चलने वाला ब‍िग बॉस शो में इस बार भी नए प्रयोग किए जा रहे हैं. बिग बॉस 13 की लोकेशन में बदलाव हो रहा है. बिग बॉस के सेट को लोनावला से गोरेगांव शिफ्ट किया जाएगा.

Advertisement

View this post on Instagram

Salkat 👌 #salmankhan07 @beingsalmankhan And @katrinakaif @_being_salmankhan_fc @zoya5568 @salman_khan_shayari_ @official_mouniroy @salmanic_27forever @beingsalmankhan @veer_salman @salmanic_27forever @salmankhanfanclub_solapur @being_ritika_salman @salman_islife27 Don't Forget To FOLLOW Us 🤗 Follow for more updates : @beingsalmankhan__offical . @wajid_humdard @beingsalmankhan144 @beingsalmankhan155 @beingsalmankhan166 @beingsalmankhan177 #beingsalmankhan #salman #salmankhan #salmankhanlovers #salmankhanmerijaan #salmankhan07#katrinakaif #salmaniacs #salmankhansmile #salmankhanrules #salmankhanno1worldwide #dabangg3 #Bharat #BharatEid2019 #BiggBoss12 #BiggBoss #BB12

A post shared by SALMAN KHAN (@_beingsalmankhan_07) on

शो में नए प्लॉट के आने की खबर है. इस बार शो में कॉमनर्स को एंट्री नहीं दी जाएगी. इस बात पर पुख्ता सबूत तो नहीं मिले हैं. लेकिन मेकर्स ने कॉमनर्स नहीं लाने का फैसला लिया है. कॉमनर्स को ड्रॉप करने का फैसला पिछले साल बिग बॉस 12 के फ्लॉप होने के बाद ल‍िया जा रहा है.

BB 13 में कौन से कंटेस्टेंट्स इस बार आएंगे इसे लेकर अभी से चर्चाएं होने लगी हैं. इस ल‍िस्ट में सलमान खान की एक्ट्रेस रही जरीन खान का भी नाम सामने आ रहा है. जरीन को बॉलीवुड में सलमान खान ने ही लॉन्च किया था. 2010 में आई फिल्म वीर से जरीन खान ने डेब्यू किया था. लेक‍िन फिल्मी दुन‍िया में सफल नहीं हो पाने के बाद जरीन खान इन द‍िनों इंडस्ट्री से दूर हैं. ऐसे में जरीन खान के ब‍िग बॉस में एंट्री करने के चांस बढ़ जाते हैं. हालांकि जरीन की एंट्री को लेकर बीबी13 मेकर्स की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

Advertisement
Advertisement