scorecardresearch
 

Exclusive: Bigg Boss 16 के घर में बंद हुए ये 14 कंटेस्टेंट, कई नाम जानकर होंगे हैरान

बिग बॉस 16 में जाने वाले कंफर्म कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं. इनमें से कई सेलेब्स ऐसे हैं, जिनका नाम जानकर हैरानी होगी. पर हां इतना कहा जा सकता है कि बिग बॉस का नया सीजन बेहद दिलचस्प होने वाला है. जानिये बिग बॉस 16 में जाने वाले सेलेब्स कौन-कौन हैं.

Advertisement
X
साजिद खान, टीना दत्ता
साजिद खान, टीना दत्ता

1 अक्टूबर 2022 इस तारीख को ध्यान से नोट करके रख लीजिए. इस दिन टेलीविजन पर बिग बॉस के नये सीजन का आगाज होगा. फैंस जानने के लिये बेताब हैं कि इस बार कौन-कौन से सेलेब्स बिग बॉस हाउस के मेहमान बनने वाले हैं. दिल थाम कर बैठिये बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के फाइनल लिस्ट आ चुकी है. आइये जानते हैं कि इस बार कौन से सेलेब्स शो में धमाल मचाने को तैयार हैं. 

Advertisement

-साजिद खान 
बॉलीवुड डायरेक्टर और फराह खान के भाई साजिद खान बिग बॉस 16 के कंफर्म कंटेस्टेंट बन गये हैं. साजिद Me too आरोपों के कारण भी चर्चा में आये थे. अब उन्हें सलमान खान के शो में अपनी रियल पर्सनैल्टी दिखाने का मौका मिलने वाला है. देखते हैं कि वो इसमें कितने सफल होते हैं.  

-टीना दत्ता 
कई सालों से टीना दत्ता के बिग बॉस में आने की खबर चल रही थी. पर टीना हर बार फैंस का दिल तोड़ देती थीं. उतरन फेम टीना दत्ता फाइनली बिग बॉस में एंट्री लेने वाली हैं. उम्मीद है कि ये जानकर उनके फैंस सुपर एक्साइटेड होंगे. 

बिग बॉस कंटेस्टेंट्स

-शालिन भनोट
जबलपुर के रहने वाले शालिन भनोट ने अपने करियर की शुरूआत रियलिटी शो रोडीज से की थी. इसके बाद वो नच बलिये 4 के विनर बने. शालिन आखिरी बार सुपर नैचुरल शो नागिन में देखे गये थे. अब वो बिग बॉस में आने को रेडी हैं. 

Advertisement

-मान्या सिंह
मिस इंडिया 2020 का ताज जीतने वाली मान्या सिंह एक ऑटो ड्राइवर की बेटी हैं. मान्या मिस इंडिया रनरअप रही हैं. अब बिग बॉस हाउस में मान्या को देखना दिलचस्प होने वाला है. 

बिग बॉस कंटेस्टेंट्स

-सौंदर्या शर्मा
बिग बॉस के हर सीजन में कोई ना कोई भोजपुरी स्टार जरूर आता है. खेसारी लाल, रवि किशन और निरहुआ के बाद अब सौंदर्या शर्मा बिग बॉस 16 में आने वाली हैं. सौंदर्या सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फोटोज-वीडियोज शेयर करती रहती हैं. 

-निम्रत कौर अहलूवालिया
निम्रत कौर अहलूवालिया टेलीविजन की जानी-मानी बहू हैं. निम्रत छोटी सरदारनी शो से चर्चा में आई थीं. इस शो ने उन्हें घर-घर फेमस बना दिया था. अब देखते हैं कि वो बिग बॉस में क्या नया करती हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

-अंकित गुप्ता
उडारियां से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले अंकित गुप्ता टीवी के पॉपुलर शो को अलविदा कह चुके हैं. अंकित सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. शायद यही वजह है कि उन्हें सलमान के शो पर आने का मौका मिला है. 

-प्रियंका चाहर चौधरी
प्रियंका उडारियां सीरियल में तेजो का किरदार निभाने के लिये जानी जाती हैं. शो में उन्हें तेजो के रूप में फैंस का खूब प्यार मिला. बिग बॉस हाउस में अब वो तेजो बन कर रहती हैं या प्रियंका, ये देखना दिलचस्प होने वाला है. 

Advertisement

-सुम्बुल तौकीर खान
सुम्बुल ने स्टार प्लस के इमली में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले किया. इमली के किरदार में उन्हें फैंस का बेइंतिहा प्यार मिला. वहीं अब सुम्बुल शो में अपना जलवा दिखाने को रेडी हैं. 

-श्रीजिता डे
श्रीजिता डे को उतरन में मुक्ता का रोल अदा करते देखा गया था. श्रीजिता बिग बॉस 16 में नजर आयेंगी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. पर चलो देखते हैं कि वो शो में लोगों को कितना एंटरटेन करती हैं. 

- गौतम सिंह विग
गौतम सिंह विग ने एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद वो साथिया और नामकरण जैसे शोज में नजर आये. वहीं अब उन्हें बिग बॉस में अपना असली रूप दिखाते हुए देखा जायेगा.

-गोरी नागोरी 
गोरी नागोरी को राजस्थान की सपना चौधरी कहा जाता है. गोरी जब भी स्टेज पर परफॉर्मेंस देती हैं, उसे देखने के लिये लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. शो में वो कितनी भीड़ जमा करती हैं, वक्त बतायेगा. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

-शिव ठाकरे
शिव ठाकरे बिग बॉस मराठी सीजन 2 के विनर रहे हैं. मराठी बिग बॉस में उम्दा खेलते हुए ट्रॉफी अपने नाम की. शिव ठाकरे को बिग बॉस हाउस में देखना दिलचस्प होने वाला है.

-अब्दु रोजिक
सिंगर अब्दु रोजिक बिग बॉस के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. अब्दु अपनी सिंगिंग के लिए जाने जाते हैं. किसी ने सोचा नहीं था कि अब्दु बिग बॉस हाउस में नजर आएंगी. पर लगता है कि ये सीजन हर किसी की उम्मीदों से परे होने वाला है. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

वैसे तो पूछना जल्दबाजी है, लेकिन फिर बता दीजिये कि शो में आप किस सेलेब्स को लेकर एक्साइटेड हैं. 

 

Advertisement
Advertisement