scorecardresearch
 

Bigg Boss 16: सलमान पर बिग बॉस की 'वकील' ने लगाए आरोप, क्या केस जीत पाएंगे दबंग खान?

छोटी सरदारनी फेम निम्रत कौर अहलूवालिया बिग बॉस हाउस में एंट्री लेने वाली पहली सदस्य बनीं. स्टेज पर वो आंख में पट्टी बांध कर आईं. निम्रत ने आते ही सलमान को लकी चार्म बताया. निम्रत पेशे से वकील भी हैं और उन्होंते आते ही सलमान खान पर इल्जाम लगाये. देखिये ये केस कौन जीता?

Advertisement
X
निम्रत कौर अहलूवालिया, सलमान खान
निम्रत कौर अहलूवालिया, सलमान खान

बिग बॉस 16 का शानदार आगाज हो चुका है. इस बार बिग शो के कंटेस्टेंट्स के साथ बिग बॉस भी गेम खेलते हुए दिखेंगे. बिग बॉस के नये सीजन में सलमान खान का नया अंदाज देखने को मिलेगा. शो शुरू होते ही सलमान ने कह दिया है कि इस बार जहां कंटेस्टेंट्स की सोच खत्म होगी. वहां से बिग बॉस की सोच शुरू होने वाली है. इस सीजन वो चीजें देखने को मिलेंगी, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. बिग बॉस हाउस में जाने वाली पहली सदस्य छोटी सरदारनी फेम निम्रत कौर हैं. एक्ट्रेस ने आते ही सलमान पर आरोप लगा दिए, जानिये क्यों. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने लगाए आरोप
शायद ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी ने सलमान खान के शो पर आकर उन पर ही केस कर दिया है. निम्रत कौर एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वकील भी हैं. शो पर आते ही उन्होंने सलमान खान पर एक इल्जाम लगाया. निम्रत ने सलमान पर लड़कियों का दिल तोड़ने का आरोप लगाया. इसके साथ ही ये भी कहा कि वो बड़े पर्दे पर आसानी से शर्ट उतार देते हैं, लेकिन रियल लाइफ में किसी के लिये नहीं उतारी.

छोटी सरदारनी के लकी चार्म हैं सलमान
छोटी सरदारनी फेम निम्रत कौर अहलूवालिया बिग बॉस हाउस में एंट्री लेने वाली पहली सदस्य बनीं. स्टेज पर वो आंख में पट्टी बांध कर आईं. निम्रत ने आते ही सलमान को लकी चार्म बताया. निम्रत ने कहा कि जब वो स्कूल में थीं, तो लद्दाख घूमने गई थीं. इस दौरान वहां सलमान खान की फिल्म की शूटिंग चल रही थी. निम्रत कौर को वहां सलमान खान के साथ फोटो खिंचवाने का मौका मिला और वो फेमस हो गईं. 

Advertisement

यही नहीं, जब उन्हें उनकी लाइफ का पहला शो छोटी सरदरानी मिला, तो भी सलमान खान ने उनका शो प्रमोट किया. सलमान ने जैसे ही शो का प्रमोशन किया, छोटी सरदरानी हिट रहा. छोटी सरदरानी  के बाद उन्हें हिंदुस्तान का सबसे बड़ा रियलिटी शो करने का मौका मिला. स्कूल से लेकर बिग बॉस तक उनका सलमान के साथ कुछ ना कुछ कनेक्शन रहा है, जो कि अपने आप में बड़ी बात है. 

तो फाइनली हुआ ये कि सलमान खान बिग बॉस में शुरू हुआ केस जीत गये हैं. 

 

Advertisement
Advertisement