scorecardresearch
 

Bigg Boss 16: बेटे को देखने के लिए मां ने खरीदा 70 हजार का TV, जीतें हैं आलीशान लाइफ

एमसी स्टैन पुणे की बस्ती रहने वाले हैं. एमसी अब बस्ती की बड़ी हस्ती बन चुके हैं. इसलिये उन्हें 'बस्ती की हस्ती' के नाम से जाना जाता है. एमसी स्टैन आज जहां भी पहुंचे हैं. वहां तक पहुंचने के लिये उन्होंने काफी मेहनत की है. रैपर ने बताया कि शो देखने के लिये उनकी मां ने 70K का टीवी खरीदा.

Advertisement
X
एमसी स्टैन, सलमान खान
एमसी स्टैन, सलमान खान

इंतजार खत्म हुआ. बिग बॉस 16 का दमदार आगाज हो चुका है. इस सीजन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शो का हिस्सा बने. बिग बॉस 16 में सिंगर भी है, प्रोड्यूसर भी, टीवी एक्ट्रेस और रैपर भी. बिग बॉस हाउस में रैपर एमसी स्टैन ने भी एंट्री ली. एमसी स्टैन ने मस्त मौला अंदाज में सलमान खान को अपना परिचय दिया. सलमान से बातचीत के दौरान उन्होंने खुद से जुड़ी बहुत सारी बातें शेयर की. ये भी बताया कि शो के लिये उनकी मां ने 70 हजार का टीवी लिया है. 

Advertisement

जब रैपर की मां ने खरीदी टीवी
एमसी स्टैन पुणे की बस्ती रहने वाले हैं. एमसी अब बस्ती की बड़ी हस्ती बन चुके हैं. इसलिये उन्हें 'बस्ती की हस्ती' के नाम से जाना जाता है. एमसी स्टैन आज जहां भी पहुंचे हैं. वहां तक पहुंचने के लिये उन्होंने काफी मेहनत की है. स्टेज पर उन्होंने सलमान से अपनी मां का जिक्र भी किया. एमसी स्टैन ने बताया कि मां को जब पता चला कि वो शो में जा रहे हैं, तो उन्होंने 70 हजार का टीवी खरीद डाला. मां ने उन्हें ये भी समझाया कि घर के अंदर जाकर किसी से लड़ाई नहीं करनी है. 

बिग बॉस हाउस में जाने से पहले एमसी स्टैन ने ये भी कहा कि वो घर के अंदर संडास साफ नहीं करेंगे. ना ही रोटी बनाएंगे. एमसी स्टैन की बातें सुनकर सलमान जोर से हंसने लगते हैं. इसके बाद उन्हें समझाते हैं कि कंटेस्टेंट को काम करने का मन हो ना हो, लेकिन बिग बॉस उनसे बखूबी काम कराना जानते हैं. वैसे एमसी स्टैन की बातें सुनकर ऐसा लग रहा है कि वो कंटेस्टेंट्स के लिये बड़ा चैलेंज साबित होने वाले हैं. 

Advertisement

महीने में कितना कमाते हैं एमसी स्टैन
बिग बॉस कंटेस्टेंट एमसी स्टैन ने अपनी स्टाइल में सलमान को रैप करके दिखाया. एमसी स्टैन का रैप सुनकर सलमान खान काफी इंप्रेस नजर आये. इस दौरान उन्होंने शो के होस्ट को बताया कि वो महीने का 60-70 लाख रुपये कमा लेते हैं. अपनी कमाई का वो बड़ा हिस्सा कपड़ों और जूतों पर खर्च करते हैं. बस्ती में एमसी स्टैन ने अपनी खास जगह बना ली है. 

एमसी की मेहनत और काबिलियत देखकर बस्ती के बच्चे उन्हें अपना आइडल मानते हैं. एमसी स्टैन ने अपनी जर्नी से सलमान खान पर गहरा प्रभाव डाला. एमसी स्टैन का असली नाम अल्ताफ है. जिनका संघर्ष जानकर सलमान खान काफी खुश हुए. सलमान ने एमसी स्टैन को लेकर कहा कि अच्छा लगता है जब कोई ऐसे मेहनत करके आगे बढ़ता है. अभी तो रैपर ने सलमान को खुश कर दिया. आगे देखते हैं कि वो शो में कितना अच्छा करते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement