scorecardresearch
 

रंगीन होगी 'बिग बॉस 17' की दुनिया, सामने आया प्रोमो, सलमान बोले- दिल, दिमाग और दम...

सोशल मीडिया पर यह प्रोमो कलर्स चैनल की ओर से रिलीज किया गया है. प्रोमो के वीडियो कैप्शन में लिखा- इस बार बिग बॉस दिखाएंगे एक अलग रंग, जिसे देखकर आप सब रह जाएंगे दंग. बिग बॉस 17 बहुत जल्दी आ रहा है. वो भी सिर्फ कलर्स चैनल पर. हालांकि, मेकर्स ने इसकी लॉन्च डेट की अभी घोषणा नहीं की है. 

Advertisement
X
बिग बॉस 17
बिग बॉस 17

भारतीय टेलीविजन का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' आने वाला है. शो के मेकर्स ने इसका प्रोमो रिलीज किया है. हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान ही शो को होस्ट करेंगे. नए मेहमानों का स्वागत करते नजर आएंगे. प्रोमो में भाईजान अपने नए लुक में नजर आ रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं...

Advertisement

रिलीज हुआ प्रोमो
प्रोमो की शुरुआत होती है सलमान की वॉक से. साथ ही भाईजान बताते हैं कि इस बार ऑडियन्स बिग बॉस की कई चीजें से रूबरू होगी, क्योंकि अभी तक तो उन्होंने सिर्फ बिग बॉस की आंक देखी है. पर इस बार वो तीन नए अवतार देखेंगे. दिल, दिमाग और दम... सलमान खान प्रोमो में ऑरेंज कुर्ता पायजामा में नजर आ रहे हैं. इसके बाद ब्लैक शर्ट और ग्रे ट्राउजर में दिखाई जेते हैं और आखिर में काऊबॉय हैट और सनग्लासेस में नजर आते हैं. इसके बाद सलमान बुलेटप्रूफ जैकेट में जब आते हैं तो हर किसी को हैरान कर देते हैं. 

आखिर में सलमान कहते हैं कि अभी के लिए इतना ही, प्रोमो हुआ खत्म. सोशल मीडिया पर यह प्रोमो कलर्स चैनल की ओर से रिलीज किया गया है. प्रोमो के वीडियो कैप्शन में लिखा- इस बार बिग बॉस दिखाएंगे एक अलग रंग, जिसे देखकर आप सब रह जाएंगे दंग. बिग बॉस 17 बहुत जल्दी आ रहा है. वो भी सिर्फ कलर्स चैनल पर. हालांकि, मेकर्स ने इसकी लॉन्च डेट की अभी घोषणा नहीं की है. 

Advertisement

इसी के साथ अबतक कंटेस्टेंट्स की भी लिस्ट सामने नहीं आई है. इतना जरूर कहा जा रहा है कि इस बार शो में अलग-अलग फील्ड से लोग आने वाले हैं. सलमान खान इस शो को होस्ट करने वाले हैं. इसके लिए भाईजान ने अपनी फीस भी बढ़ाई है. हालांकि, इस बार वो कितने करोड़ चार्ज कर रहे हैं, इसके बारे में जानकारी नहीं लग पाई है. हाल ही में सलमान खान ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' होस्ट किया था, जिसमें यूट्यूबर एल्विश यादव ने ट्रॉफी जीती. एल्विश, पहले ऐसे कंटेस्टेंट रहे, जो बतौर वाइल्ड कार्ड शो में आए थे और आखिर में शो जीतकर गए. 

Live TV

Advertisement
Advertisement