एक्टर सलमान खान बिग बॉस का सीजन 14 भी होस्ट करने को तैयार हैं. अक्टूबर में देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो शुरू हो जाएगा और कई कंटेस्टेंट हो जाएंगे एक घर में बंद. लेकिन हमेशा की तरह शो शुरू होने से पहले सलमान खान की फीस सुर्खियों में बनी हुई है. सलमान खान की बिग बॉस फीस हर सीजन सभी को हैरान करती है. इस बार भी एक्टर जितनी फीस मांग रहे हैं,वो देख हर कोई हैरान रह गया है.
सलमान की फीस 450 करोड़?
खबरों के मुताबिक सलमान खान बिग बॉस 14 के लिए 450 करोड़ रुपये लेंगे. जी हां, एक्टर पूरे सीजन के लिए इतना चार्ज करने जा रहे हैं. इस लिहाज से एक्टर को एक एपिसोड के 20 करोड़ रुपये मिलेंगे. सलमान खान ने खुद तो ये जानकारी नहीं दी है, लेकिन ट्विटर हैंडल पर खबरी के जरिए इस बात की पुष्टि की गई है. पिछले सीजन के दौरान भी खबरी के जरिए कई खबरे सामने आती थीं. इस बार भी सलमान की फीस को लेकर ये सनसनीखेज खुलासा किया गया है.
#BB14 #BIGGBOSS2020 #SalmanKhan will be charging 20 Crore per episode. OverAll Deal For 3 months will be 450 Crores
— The Khabri (@TheRealKhabri) September 3, 2020
मालूम हो कि पहले कहा जा रहा था कि सलमान खान 250 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे थे. फैन्त तो वो फीस जान ही दंग रह गए थे, लेकिन अब तो सलमान खान उससे भी काफी आगे निकल गए हैं. अगर वे सच में बिग बॉस के लिए 450 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, तो कोरोना काल में मेकर्स के पसीने छूटना तय है. वैसे बिग बॉस में सलमान खान का हमेशा से अहम रोल रहा है. एक्टर कहने को तो सिर्फ एक होस्ट हैं, लेकिन उनका अंदाज ही हर बार दर्शकों को शो की तरफ खींच लाता है. उनकी वजह से बिग बॉस की टीआरपी सारे रिकॉर्ड तोड़ती है.
शो की बात करें तो इस बार भी कई बेहतरीन केंटस्टेंट हिस्सा बनने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि विवादित राधे मां भी बिग बॉस 14 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगी. अगर ऐसा होता है तो शो को लेकर उत्साह का और ज्यादा बढ़ना तय है.