scorecardresearch
 

'सलमान के बॉडी डबल को राजू श्रीवास्तव की तरह जिम में आया हार्ट अटैक', करीबी दोस्त ने बताई पूरी घटना

राजू श्रीवास्तव की ही तरह सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे का निधन हो गया है. जिम में कार्डियो करते हुए उन्हें हार्ट अटैक आया और वह ऑन द स्पॉट खत्म हो गए. सागर पांडे केवल 50 साल के थे औऱ फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते थे. सलमान खान की ही तरह सागर ने शादी नहीं की थी.

Advertisement
X
राजू श्रीवास्तव, सागर पांडे
राजू श्रीवास्तव, सागर पांडे

फिल्म यूनिट में एक्टर्स के बॉडी डबल एक अहम भूमिका निभाते नजर आते हैं. कई एक्टर्स के सीन्स, स्टंट्स और एक्शन सीन्स उनके बॉडी डबल परफॉर्म करते हैं, तब शूट किए जाते हैं. बड़े पर्दे पर ये हूबहू एक्टर की ही तरह दिखते हैं. इवेंट्स और स्टेज शोज में भी इनकी अहम भूमिका होती है. सागर पांडे इन्हें में से एक थे. सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे का निधन हो गया है. वजह बताई जा रही है कि वह शुक्रवार की दोपहर जिम में कार्डियो कर रहे थे कि उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया और वह ऑन द स्पॉट खत्म हो गए. 

Advertisement

आरिफ ने बताया पूरा मामला
जल्दबाजी में उन्हें जिम के दो इंस्ट्रक्टर अस्पताल लेकर गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. सागर पांडे की मौत से जुड़े सवाल पर रिएक्ट करते हुए उनके करीबी दोस्त आरिफ खान ने कहा कि सागर पांडे पिछले कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव थे. मेरे साथ ही उन्होंने अपना करियर शुरू किया था. पहली फिल्म भी हम दोनों की साथ में ही थी. अबतक के सफर में हम दोनों ने साथ में कई शोज किए. आज सुबह वह 12 बजे उठे और कार्डियो करने गए. जिस तरह राजू श्रीवास्तव के साथ हुआ, उसी तरह सागर के साथ हुआ है.

आरिफ ने आगे कहा कि कार्डियो करते हुए उन्हें अटैक आया, वह भी जिम में. वह ऑन द स्पॉट खत्म हो गए. उन्हें बालासाहेब ठाकरे अस्पताल लेकर जाया गया. वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस समय सागर पांडे की बॉडी को प्रतापगढ़ भेज दिया गया है, जंहां उनका अंतिम संस्कार होगा. सागर पांडे आर्थिक रूप से काफी स्ट्रॉन्ग थे. उनका खुद का सिद्धार्थ नागर में फ्लैट था. करीब 30-32 सालों से वह कमा रहे थे. काफी प्रॉपर्टी भी उनकी है. बस शादी नहीं की. सलमान खान के वह नक्शेकदम पर चलते रहे. सागर कहते थे कि सलमान भाई जबतक नहीं करेंगे, मैं भी शादी नहीं करूंगा. जिस दिन सलमान भाई बूढ़े हो जाएंगे, मैं भी हो जाऊंगा. सलमान खान भी सागर को जानते थे. दोनों की मुलाकात भी होती रहती थी. 

Advertisement

सागर पांडे के चले जाने से भोजपुरी इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई है. भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी काफी शॉक्ड हैं. सागर पांडे के इस तरह अचानक चले जाने से वह काफी आहत हुई हैं. रानी चटर्जी संग सागर पांडे ने काफी काम भी किया है. वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने भी सागर पांडे की फोटो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही कैप्शन में लिखा, "लाइफ बहुत अद्भुत है. कब क्या हो जाए, कुछ नहीं पता. सागर पांडे जी आप बहुत याद आएंगे. ओम् शांति. मैं यह यकीन नहीं कर पा रही हूं कि आप हमारे बीच अब नहीं रहे हैं." 

 

Advertisement
Advertisement