अभिनेता सलमान खान हमेशा ही अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान कपिल के शो पर जरूर जाते रहे हैं. लेकिन इस बार अपनी फिल्म 'हीरो' का प्रमोशन कपिल के शो पर नहीं करेंगे.
दरअसल, शनिवार की रात एक नया कॉमेडी शो शुरू होने वाला है जिसका नाम है 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' और इस बार सलमान खान ने अपनी फिल्म 'हीरो' के प्रमोशन के लिए कपिल की जगह इस शो का चयन किया है.
सूत्रों की मानें तो सलमान खान के इस फैसले के पीछे उनके भाई सोहेल खान हैं, क्योंकि सोहेल इस शो के मेकर्स के ज्यादा करीब हैं. तो एक तरह से कपिल के शो पर इस बार सलमान खान, अथिया शेट्टी और सूरज पंचोली नहीं दिखाई देंगे. कहीं ये तूफान से पहले का सन्नाटा तो नहीं कपिल?