scorecardresearch
 

सलमान संग 1 मिनट के प्रोमो में दिखी मॉडल की खुली किस्मत, मिला बड़ा ब्रेक

सलमान खान को इंडस्ट्री का गॉडफादर कहा जाता है. उन्होंने कैटरीना कैफ से लेकर बॉबी देओल तक कई सितारों की किस्मत बनाई है. इतना ही नहीं सलमान के साथ पर्दे पर नजर आना आज किसी भी स्टार के लिए लकी साब‍ित होता है

Advertisement
X
दस का दम में सलमान के साथ योग‍िता
दस का दम में सलमान के साथ योग‍िता

Advertisement

सलमान खान को इंडस्ट्री का गॉडफादर कहा जाता है. उन्होंने कटरीना कैफ से लेकर बॉबी देओल तक कई सितारों की किस्मत बनाई है. माना जाता है कि सलमान के साथ पर्दे पर नजर आना आज के वक्त में किसी भी स्टार के लिए फायदेमंद साब‍ित हो जाता है.

यूं ही नहीं स्ट्रगलर्स के गॉडफादर हैं सलमान खान, 10 कहानियां

अब योगिता बिहानी को ही ले लीजिए. पहले लोग उनका नाम नहीं जानते थे. लेकिन सलमान का लकी फैक्टर उनके लिए सफलता लेकर आया है. कल तक योगिता बिहानी का नाम एक स्ट्रगलर थीं, पर ' सलमान के टीवी शो 'दस का दम' के प्रोमो में दबंग खान के साथ एक मिनट के लिए स्क्रीन शेयर करते ही उनकी किस्मत चमक गई है. खबरों के मुताब‍िक योगिता को एकता कपूर ने अपने नए शो के लिए साइन किया है. इस टीवी शो का नाम है 'दिल ही तो है'. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताब‍िक प्रोमो में योगिता का आत्मव‍िश्वास और स्क्रीन प्रेजेंटेशन देखकर एकता की टीम बेहद इम्प्रेस हुई है. इसी वज‍ह से उन्होंने योगिता को टीवी शो में कास्ट करने का फाइनल किया है. योगिता से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मैं बहुत खुश हूं. मैं जल्द शूटिंग की तैयारी कर रही हूं. उम्मीद करूंगी कि लोगों को मेरा काम पसंद आएगा.

Advertisement
Advertisement