scorecardresearch
 

Bigg Boss हाउस में कैसा माहौल देखना चाहते हैं सलमान? बोले- लिमिट में झगड़ा, थोड़ा रोमांस हो

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान जल्द ही छोटे पर्दे पर होस्ट की भूमिका में नजर आने वाले हैं. रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 15वां सीजन 2 अक्टूबर को शुरू हो रहा है. इस शो को देवोलीना भट्टाचार्जी और आरती सिंह की मौजूदगी में लॉन्च किया गया. इस बार शो की थीम 'जंगल में संकट' पर आधारित है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान खान ने जाहिर की इच्छा
  • क्या है इस बार कंटेस्टेंट्स से उम्मीदें?
  • सलमान बोले- खुश चेहरे देखना चाहता हूं

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान जल्द ही छोटे पर्दे पर होस्ट की भूमिका में नजर आने वाले हैं. रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 15वां सीजन 2 अक्टूबर को शुरू हो रहा है. इस शो को देवोलीना भट्टाचार्जी और आरती सिंह की मौजूदगी में लॉन्च किया गया. इस बार शो की थीम 'जंगल में संकट' पर आधारित है. शो में हर बार की तरह इस बार भी कई नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे. 

Advertisement

सलमान ने कही यह बात
सलमान खान शो में वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़े थे. शो से उनकी क्या उम्मीदें हैं, इसके बारे में बताते हुए सलमान खान ने कहा, "जंगल में मंगल या जंगल में दंगल. मैं बस खुश चेहरे देखना चाहता हूं. लिमिट में झगड़ा और कुछ रोमांस भी. गेम में सभी किस तरह सर्वाइव करते हैं, वह देखना इस बार दिलचस्प होगा. मैं चाहता हूं कि लोग खुद के लड़ें और अपनों के लिए भी. वे खुद के लिए एक स्टैंड जरूर लें."

बता दें कि इस सीजन कंटेस्टेंट्स जंगल में रहने वाले हैं. इसके बाद वे घर के अंदर एंटर करेंगे. कम्फर्ट को पाने के लिए कंटेस्टेंट्स स्ट्रगल करते और खुद के लिए लड़ते नजर आएंगे. मालूम हो कि सलमान खान ने इस दौरान उनमें और बिग बॉस में समानता के बारे में भी बताया. सलमान खान ने कहा कि उनका बिग बॉस के साथ सबसे लंबा रिलेशनशिप रहा है. बिग बॉस और अपने में समानता को बताते हुए सलमान खान ने कहा कि हम दोनों ही अनमैरिड हैं, इसलिए हम खुद को बॉस मानते हैं.

Advertisement

बिग बॉस 15 में फिर जलवा बिखेरेंगे Salman Khan, एक दशक से हैं शो के होस्ट

सलमान ने आगे कहा कि हमारी जिंदगी में किसी का दखल और डर नहीं है. बिग बॉस चाहते हैं और मैं भी चाहता हूं, लेकिन मुझे जो चाहिए वह नहीं मिलता. मैं चाहता हूं कि कलर्स मेरी सैलरी में इजाफा करे. बिग बॉस संग अपने रिलेशन पर बोलते हुए सलमान खान ने कहा कि बिग बॉस की वजह से उनकी जिंदगी में परमानेंसी आई है. सलमान खान ने लॉन्च मीट में मेकर्स से अपनी फीस बढ़ाने की भी अपील की. 

 

Advertisement
Advertisement