scorecardresearch
 

BB16 Weekend Ka Vaar: सलमान खान ने Abdu Rozik को गिफ्ट किए डंबल, किस घरवाले की लगाई क्लास?

सलमान खान ने वीकेंड का वार घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच जाकर होस्ट किया. सलमान खान अब्दू रोजिक के लिए स्पेशल गिफ्ट लेकर आते हैं. सलमान घरवालों से कहते हैं वो अपनी रियल साइड दिखाए, ना कि पिछले सीजन्स के कंटेस्टेंट्स को कॉपी करें. श्रीजिता डे और मान्या सिंह के बीच जबरदस्त कैटफाइट हुई है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

बिग बॉस 16 का पहला वीकेंड का वार कैसा होगा, सलमान खान किसकी क्लास लगाएंगे और शो में किस कंटेस्टेंट की दबंग खान तारीफ करेंगे, इसका खुलासा हो गया है. शुक्रवार को पहला वीकेंड का वार टेलीकास्ट होगा. शो का प्रोमो सामने आ गया है. सलमान खान ने अब्दू  रोजिक की तारीफों के पुल बांधे हैं और गौतम विग को फेक बताया है.

Advertisement

अब्दू को मिला स्पेशल गिफ्ट

पहले हफ्ते में बिग बॉस हाउस में बस अब्दू रोजिक ही छाए रहे. उसी तरह वीकेंड का वार में भी अब्दू रोजिक का ही स्वैग दिखा. सलमान खान ने वीकेंड का वार घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच जाकर होस्ट किया. सलमान खान अब्दू रोजिक के लिए स्पेशल गिफ्ट लेकर आते हैं. अब्दू ने बिग बॉस से छोटा डंबल भेजने की अपील की थी. वीकेंड का वार में सलमान खान ने फिटनेस फ्रीक अब्दू की ये विश पूरी की. सलमान की तरफ से मिला ये स्पेशल गिफ्ट पाकर अब्दू की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. 

किसे इंप्रेस करना चाहते हैं अब्दू?

सलमान खान अब्दू को चिढ़ाते भी हैं. वो कहते हैं अब्दू इसलिए वर्कआउट करना चाहता है ताकि वो शो की खूबसूरत लड़कियों को इंप्रेस कर सके. सलमान खान की ये बात सुनकर अब्दू शरमा जाते हैं. आगे सलमान खान घरवालों के साथ डिनर करते हैं. इस दौरान वे सबको गेम को लेकर सलाह देते हैं. क्योंकि ये पहला वीकेंड का वार है इसलिए सलमान सभी को प्यार से समझाते हैं.

Advertisement

सलमान की घरवालों को सलाह

सलमान घरवालों से कहते हैं वो अपनी रियल साइड दिखाए, ना कि पिछले सीजन्स के कंटेस्टेंट्स को कॉपी करें. सलमान ने खासतौर पर गौतम विग से कहा कि वे पिछले सीजन्स के कंटेस्टेंट्स को कॉपी कर रहे हैं. सलमान एमसी स्टैन से पूछते हैं कि उनके अनुसार कौन फेक है. स्टैन शालीन भनोट का नाम लेते हैं. जिसे सुन शालीन शॉक्ड हो जाते हैं.

अब वीकेंड का वार हो और घरवालों के बीच फाइट न हो, भला ऐसा कैसे हो सकता है. प्रोमो में दिखाया गया है कि श्रीजिता डे और मान्या सिंह के बीच जबरदस्त कैटफाइट हुई है. मान्या ने श्रीजिता के एक्टिंग करियर पर सवाल उठाए हैं. मान्या और श्रीजिता के बीच ये पंगा किस बात पर हुआ है इसका जवाब आपको शो में मिलगा.

मान्या सिंह पहले दिन से सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनकी बीबी हाउस के घरवालों से ज्यादा खास नहीं बन पा रही है. देखना होगा मान्या शो में कितना लंबा टिकती हैं.


 

Advertisement
Advertisement