कभी कभी हार में भी जीत होती है और तोहफे इतने खास होते हैं कि उनके सामने विनिंग ट्रॉफीज के मायने भी छोटे पड़ जाते हैं. कुछ ऐसा ही तोहफा बिग बॉस 15 के फर्स्ट रनर अप और जनता के फेवरेट बन चुके प्रतीक सहजपाल को मिला. शो खत्म होने के बाद ऑफ्टर पार्टी में प्रतीक को शो के होस्ट सलमान खान ने एक व्हाइट टी-शर्ट दी जो प्रतीक के लिए किसी मेमोयर से कम नहीं है. प्रतीक इस गिफ्ट को पाकर बेहद खुश हुए. सलमान ने प्रतीक से पहले भी शो के कुछ खास कंटेस्टेंट्स को स्पेशल गिफ्ट दिए हैं.
राखी-अली को दिए खास ब्रेसलेट
बिग बॉस 14 में राखी सावंत और अली गोनी ने सलमान का दिल जीत लिया था. दोनों ने शो को एंटरटेनिंग बनाया और फाइनल तक पहुंचे. इस कारण सलमान ने उनके खेल की सराहना करते हुए अली और राखी को निशानी के तौर पर अपनी ब्रेसलेट की तरह दिखने वाले ब्रेसलेट्स गिफ्ट किए थे. राखी को सलमान की तरह ही फिरोजी रंग के स्टोन वाला ब्रेसलेट दिया और अली को उनके लकी स्टोन के अनुसार ग्रीन स्टोन का ब्रेसलेट दिया था.
Pratik Sehajpal को Salman Khan से मिली ये खास सलाह, करियर में लगाएगी कामयाबी के पंख!
राहुल वैद्य को दिया ये तोहफा
अली गोनी और राखी सावंत के अलावा बिग बॉस 14 के फर्स्ट रनर-अप राहुल वैद्य को भी सलमान ने शानदार तोहफा दिया था. उन्हें सलमान ने बीइंग ह्यूमन ई-साइकिल गिफ्ट की थी. सिंगर ने अपनी इस साइकिल के साथ पोज देते हुए इंस्टाग्राम पर सलमान का शुक्रिया अदा किया था.
Tejasswi Prakash के BB15 जीतने पर Gauahar Khan ने किया था कमेंट, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब
जैस्मिन-शहनाज से था सलमान को लगाव
बिग बॉस में आने वाले हर कंटेस्टेंट के साथ सलमान ने हमेशा सख्ती और नर्मी दोनों तरीके से बर्ताव रखा है. वे कंटेस्टेंट्स को उनकी गलतियां बताते हुए डांटते भी थे, पर साथ ही उनके खेल की तारीफ भी करते हैं. शो के होस्ट होने के नाते, कुछ कंटेस्टेंट्स के साथ उनका पर्सनल अटैच्मेंट भी देखने को मिला है. पिछले सीजन में जैस्मिन भसीन और सीजन 13 में शहनाज गिल के साथ सलमान काफी घुल-मिल गए थे. खैर, शो में कंटेस्टेंट्स का आना जाना लगा रहेगा, पर जनता और सलमान का दिल जीतने का मौका बार-बार नहीं मिलता है.