बिग बॉस का सीजन 13 टीआरपी के मामले में अब तक का सबसे बेहतरीन सीजन साबित हुआ है. शो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस बार के ट्विस्ट एंड टर्न्स ने शो को कई मायनों में ज्यादा मसालेदार बना दिया है. इतने जबरदस्त फीडबैक मिलने के चलते बिग बॉस के इस सीजन को पांच हफ्ते के लिए एक्टेंड कर दिया गया. इस एक्टेंशन के बाद एक तरफ फैंस खुश थे तो वहीं दूसरी तरफ उन्हे इस बात की मायूसी थी कि सलमान खान शो को होस्ट नहीं करेंगे.
दरअसल सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं और अपनी फिल्म राधे की तैयारी में भी जुट गए हैं. इसी के चलते ऐसी खबरें आ रही थीं कि शो को फराह खान होस्ट करने जा रही है. लेकिन लगता है फैस के लिए खुशखबरी सामने आई है.
सलमान खान ही करेंगे बिग बॉस होस्ट
खुद सलमान ने अपने वीकेंड के वार में इस बात का खुलासा किया कि बिग बॉस ने इस सीजन को पांच हफ्ते के लिए एक्सटेंड तो कर दिया है लेकिन उनकी फीस घटा दी है. सिद्धार्थ शुक्ला से वीडियो कॉन्फ्रेंस करते वक्त सलमान कहते हैं 'बिग बॉस के मेकर्स ने शो को पांच हफ्तों के लिए एक्टेंड कर दिया है. वो ऐसे ही मुझे परेशान करते रहते हैं. उन्होंने शो तो एक्सटेंड कर दिया है लेकिन मेरी फीस कम कर दी है.'
बिग बॉस ने की सलमान की फीस कम ?
अब एक जगह ये खुशी की बात है कि सलमान खान की बिग बॉस को होस्ट करते रहेंगे, वही ये सोचने वाली बात है कि क्या सच में शो के मेकर्स ने सलमान की फीस कम कर दी है. इस बात पर हैरानी इसलिए होती है कि क्योंकि खबरे हमेशा सलमान की बढ़ी हुई फीस को लेकर चलती रहती हैं. हाल ही में खबर आई थी कि सलमान खान की फीस पर एपिसोड 2 करोड़ रुपये बढ़ा दी गई है. ऐसे में जब सलमान कहते हैं कि उनकी फीस कम कर दी गई, इस बात पर विश्वास करना जरा मुश्किल हो जाता है.
शहनाज गिल घर से बेघर ?
अगर शो की बात करें तो सलमान खान ने डबल इविक्शन का धमाका कर दिया है. बिग बॉस 13 का एक प्रोमो काफी तेजी से वायरल हुआ है. प्रोमो में दिख रहा है कि सलमान खान ने घर की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट शहनाज गिल को घर से बाहर जाने का फरमान सुना दिया है. जी हां, वहीं शहनाज गिल जिन्हे पंजाब की कटरीना कैफ कहा जाता है और जिनकी क्यूटनेस पर फैंस फिदा हैं.
सलमान का फैसला सुनते ही शहनाज गिल को तगड़ा झटका लगता है और वो फूट-फूट कर रोने लगती हैं. लेकिन सलमान खान को शहनाज का ये रोना पसंद नहीं आता और वो इसे एक ड्रामा बता देते हैं.
View this post on Instagram
अब क्योंकि सलमान खान इससे पहले भी कई मौकों पर प्रैंक करते रहे हैं, इसको देखते हुए ये देखना दिलचस्प होगा अगर बिग बॉस के घर से शहनाज का पत्ता कट्ता है या वो खेल में बनी रहती हैं.