scorecardresearch
 

सलमान खान के शो बिग बॉस 15 के सेट से फोटो आई सामने, ऐसा होगा लिविंग रूम!

शो के सेट से जो फोटो सामने आई है, उसे देखकर कहा जा रहा है कि ये लिविंग रूम की फोटो है. सोशल मीडिया और बिग बॉस के फैन पेज पर ये फोटो वायरल है. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार का बिग बॉस कितना अलग और एंटरटेनिंग होगा. 

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस OTT में हाई वोल्टेज ड्रामा
  • बिग बॉस 15 को लेकर चर्चा
  • बिग बॉस के घर से फोटो आई सामने

बिग बॉस 15 सितंबर महीने से शुरू होने वाला है. शो को सलमान खान होस्ट करेंगो. बिग बॉस ओटीटी को शुरू हुए दो हफ्ते होने जा रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी के खत्म होने के बाद ही टीवी पर शो शुरू होगा. बिग बॉस ओटीटी के कुछ सदस्य भी इस शो में होंगे. बिग बॉस को टीवी पर देखने के लिए फैंस काफी बेसब्र हैं. इसी बीच शो के सेट से इंसाइड फोटो सामने आई है. ये फोटो देखकर साफ है कि इस बार का घर बेहद खूबसूरत होने वाला है. 

Advertisement

बिग बॉस 15 के सेट से फोटो आई सामने 
शो के सेट से जो फोटो सामने आई है, उसे देखकर कहा जा रहा है कि ये लिविंग रूम की फोटो है. सोशल मीडिया और बिग बॉस के फैन पेज पर ये फोटो वायरल है. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार का बिग बॉस कितना अलग और एंटरटेनिंग होगा. 

KKK11: सना मकबूल के चेहरे पर चोट के निशान, खतरनाक स्टंट के बाद शेयर की सेल्फी, बताया दर्दनाक


द कपिल शर्मा शो की फिर लगेगी 'लॉटरी', शो में रोशेल राव कर रहीं कमबैक
 

बिग बॉस ओटीटी के बारे में बात करें तो शो में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े का अलग लेवल दिख रहा है. शो में शमिता शेट्टी, नेहा भसीन, अक्षरा सिंह, रिद्धिमा पंडित, दिव्या अग्रवाल, राकेश बापत, मिलिंद गावा, निशांत, जिशान, करण, प्रतीक सेहजपाल, मूज जटाना जैसे स्टार्स हैं. शो को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं. शो में पहला एविक्शन हो गया है. उर्फी जावेद शो से बाहर होने वाली कंटेस्टेंट हैं.
 
शो की इस बार की थीम कनेक्शन थीम है. इस हफ्ते शो से कौन का स्टार्स बाहर होगा ये देखना होगा.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement