scorecardresearch
 

सलमान खान फिर से रिलेशनशिप में बंधना चाहते हैं

सुपरस्टार सलमान खान रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं, लेकिन पहले की तरह वह इसे उतनी गंभीरता से निभाना नहीं चाहते. यह बात उन्होंने करन ज़ौहर के आने वाले टीवी शो 'कॉफी विद करन' में कही है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

सुपरस्टार सलमान खान रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं, लेकिन पहले की तरह वह इसे उतनी गंभीरता से निभाना नहीं चाहते. यह बात उन्होंने करन ज़ौहर के आने वाले टीवी शो 'कॉफी विद करन' में कही है.

Advertisement

उन्होंने इस शो में अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड्स के नाम भी बताए, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि उनके नाम से अब मुझे घबराहट होती है. उन्होंने कहा "कुछ ऐसी हैं, जिन्हें देखकर मैं भाग खड़ा होता हूं. लेकिन कुछ को देखकर मैं उनकी उपेक्षा कर देता हूं. अब मैं फिर रिलेशनशिप बनाना ताहता हूं, लेकिन अब उतनी शिद्दत से नहीं."

सलमान ने अन्य एक्टरों से अपनी तुलना करते हुए कहा कि आमिर, शाहरुख, अक्षय और ऋतिक ऐसे ऐक्टर हैं, जिनसे मेरा कम्पीटिशन है. नए जेनरेशन के एक्टरों के बारे में उन्होंने कहा कि रणबीर, रणवीर, इमरान और अर्जुन अच्छे कलाकार हैं.

यह पहला मौका है कि सलमान करन जौहर के शो में आए. इस शो में वे पहले कभी नहीं आए थे. करन जौहर की शाहरुख से नजदीकियों के कारण वह उनसे भी दूर हो गए थे. लेकिन अब दोनों में फिर से दोस्ती हो गई है.

Advertisement

हालांकि इस समय यह चर्चा ज़ोरो पर है कि सलमान और शाहरुख में फिर से संबंध सामान्य हो गए हैं, लेकिन बात बनी नहीं है. इस शो में शाहरुख से अपने संबंधों के बारे में सलमान ने कहा कि वह दिन में चार-पांच बार मेरे घर के सामने से गुजरते हैं, वह आ सकते थे, दरवाजे की घंटी बजा सकते थे और मुद्दों को सुलझा सकते थे. इसकी बजाय वह 'कॉफी विद करन' में आते हैं और मेरे बारे में बातें करते हैं.

Advertisement
Advertisement