क्रिकेट के दीवानों पर वर्ल्ड कप का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. 'ब्लीड ब्लू' से लेकर 'चोकर्स' इन सब से आगे हर किसी की जुबान पर एक ही नारा है 'मौका मौका' . इस टीवी एड सीरीज में अब बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान भी शामिल हो गए हैं. लेकिन एक पेंच हैं, सलमान क्रिकेट नहीं कबड्डी को प्रमोट कर रहे हैं.
स्टार स्पोर्ट्स के इस नए एड में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंडिया और तमाम अन्य फैंस एक रूम में क्रिकेट का लुत्फ ले रहे होते हैं. तभी सलमान की एंट्री होती है और वह निराश फैंस से कहते हैं, 'एक जाता है तो दूसरा आता है... मौका.' पाकिस्तान का फैन अचरज भरी निगाहों के साथ पूछता है, मौका? अब सलमान अपने खास अंदाज में कहते हैं, 'हे बडी, यो बडी... कबड्डी'. गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के ठीक बाद प्रो कबड्डी लीग भी शुरू हो रहा है.
यानी, खेल कबड्डी... छोड़ना मत-