मनवीर गुर्जर ने जब से बिग बॉस 10 जीता है तब से हर रोज उनके बारे में कोई नई बात सामने आ रही है. पिछले कुछ दिनों से ये कहा जा रहा है कि मनवीर शादीशुदा हैं. मनवीर के शादी का एक वीडियो भी सोशल साइट्स पर खूब वायरल हो रहा है. खबरें हैं कि उनकी एक बेटी भी है.
जानें कैसे हैं बिग बॉस 10 जीतने वाले मनवीर गुर्जर
अब कहा जा रहा है कि मनवीर के शादीशुदा होने की बात सलमान खान को पता थी. हालांकि मनवीर इन खबरों का खंडन कर चुके हैं पर मनवीर के परिवार में से कुछ लोगों ने कहा कि ये बात सच है कि वे शादीशुदा हैं, उनकी बेटी है और सलमान व बिग बॉस शो निर्माताओं को ये पहले ही बता दिया गया था.
बिग बॉस से निकलकर नितिभा संग पार्टी कर रहे हैं मनवीर
मनवीर के अंकल करन सिंह नागर ने मीडिया से कहा है, 'मनवीर की शादी तीन साल पहले हो गई थी. उसकी डेढ़ साल की बेटी है जिसका नाम आशी है. उसने ये बात कभी भी शो निर्माताओं से नहीं छिपाई. यही नहीं, उसने ये बात नितिभा, लोपामुद्रा और मनु पंजाबी को भी बताई थी. सलमान भाई भी इस बात को जानते थे. वहां बहुत सारे बुद्धिमान लोग हैं. उनसे छिपाकर ये सब कैसे किया जा सकता है.'
मनवीर के परिवार को चाहिए ऐसी बहू जो....
वहीं सुरेश, जिनकी मनवीर के कजन से शादी हुई है, ने कहा है कि मनवीर की शादी की बात कुछ कारणों से छिपाई गई है. अगर शो के दौरान ये बात बाहर आ जाती तो उन्हें लड़कियों के भारी मात्रा में वोट्स कैसे मिलते.
दूसरी ओर, मनवीर के भाई सचिन इसे मनवीर की छवि खराब करने वाली खबरें बता रहे हैं.उन्होंने कहा है कि वे इस तरह का बयान देने वाले रिश्तेदारों से बात करेंगे.