गुरुवार को बिग बॉस 14 की प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी. होस्ट समलमान खान ने शो से जुड़ी बातों के अलावा ये भी बताया कि लॉकडाउन में उन्होंने कैसे अपना वक्त गुजारा. सलमान ने कोरोना काल में शूटिंग करने का एक्सपीरियंस और डर भी शेयर किया.
बकौल सलमान खान, मैं शूट होने से डर रहा हूं. हालांकि हर कोई सेफ्टी बरत रहा है. पीपीई किट, मास्क, ग्लव्स पहन रहा है. लेकिन माइक एडजस्ट करने के लिए क्रू काफी पास आता है. मैं सर्दी, खांसी से डर रहा रहूं. हां, मैं पहले शूट करने से डर रहा था. क्योंकि मेरे घर में एक छोटा बच्चा है. मेरी बहन अर्पिता की बेटी आयत, मेरी भांजी है और मेरे पैरेंटेस हैं, हेलेन आंटी हैं. दूसरे बुजुर्ग लोग हैं परिवार में. जब पैरेंट्स और बच्चों के संक्रमित होने की बात सोचते हैं तो डर जाते हैं. अपने लिए डर नहीं लगता जितना अपनों के लिए लगता है. कोरोना ने पूरी दुनिया को शटडाउन कर दिया है.
Did we just see a spa, mall, theatre & a restaurant in the new #BB14 house? 😱 @BeingSalmanKhan #BB14PressConference #BiggBoss2020 pic.twitter.com/Rkm5Af0kel
— COLORS (@ColorsTV) September 24, 2020
फीस में कटौती से खुश सलमान खान
बिग बॉस के लॉन्च इवेंट में सलमान ने कहा कि अगर किसी को मेरे फीस में कटौती करने से सैलरी मिलती है तो वे इसमें खुश हैं. दरअसल, बिग बॉस 14 के प्रोड्यूसर ने बताया था कि वे सभी काम करने वालों को पूरी सैलरी दे रहे हैं. इस रिएक्ट करते हुए सलमान खान ने कहा- बहुत अच्छा, और मेरे बारे में क्या है? फिर सलमान खान ने कहा- ये मैटर नहीं करता. मैं अपनी सैलरी में कटौती कर काफी खुश होऊंगा. अगर इसकी वजह से दूसरों को सैलरी मिल रही हो तो.
सीजन 14 का आगाज 3 अक्टूबर से हो रहा है. सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू शो के पहले कंटेस्टेंट होंगे. लॉन्च इवेंट में सिद्धार्थ शुक्ला ने जान कुमार सानू को बिग बॉस में टिकने के टिप्स भी दिए. बिग बॉस 14 के पहले हफ्ते में कुछ ऐसा ट्विस्ट आएगा जो इससे पहले शो के इतिहास कभी नहीं आया. मतलब सीन पूरी तरह से पलटेगा.